दन्या संवाददाता– आंगन में लगा बिजली का पोल बना खतरा।

Spread the love

दन्या संवाददाता– आंगन में लगा बिजली का पोल बना खतरा।

विकास खंड धौलदेवी के दूरस्थ गांव कोटबिबड़ी में गिरीश सनवाल के भवन के आंगन में लगा बिजली पोल जिसका बेस जंग लगने से खोखला हो चुका है। जिसे बारिश व आधी तूफाल में हिलने की शिकायत भवन स्वामी द्वारा बिजली विभाग को दी गयी थी।गौरतलब है कि एक साल बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग द्वारा पोल बदला नही गया। मकान मालिक गिरीश चंद्र सनवाल द्वारा कई बार विभाग को जंक खाये खोखले पोल हटाने की अपील की थी। मकान मालिक ने बताया बच्चे घर के आंगन में खेलते हैं।

उनके लिए भी खतरा बना हुआ है यदि भविष्य में पोल गिरने से जानमाल का खतरा हो सकता है जिसका जुमेवार विभाग होगा।ग्राम पंचायत धूराटांक के ग्राम प्रधान ने बताया गांव कोड़बिबाड़ी में गिरीश सनवाल के घर के आंगन पर लगे पोल जिसमे जंग लग चुका है जो गिरने की कगार में है जिसकी सूचना विभाग के आलाधिकारियों को एक वर्ष पहले दे दी गयी। लेकिन विभाग ने उसके बाद भी खराब पोल बदला नही।विभाग की इस लापरवाही से कभी बड़ा हादसा हो सकता है।विभाग के जूनियर इंजीनियर सुरेश कांडपाल ने बताया बिजली के पोलो की स्वीकृति के लिए एप्लिकेशन दी गयी है। स्वीकृति होते ही टेंडर प्रक्रिया की जाएगी। जल्दी ही पोल बदल दिया जाएगा।

  • Related Posts

    वृद्धा महिला की फ़सल को बर्बाद कर रहे पड़ोसी पर कार्रवाई की गुहार

    Spread the love

    Spread the love हल्द्वानी (नैनीताल): हल्द्वानी के गाँव हल्दुपोखरा दर्मवाल की निवासी एक वृद्ध महिला, लीला देवी कुलियाल, ने अपने पड़ोसी किशन सिंह नेगी पर अपनी फसलों को नुकसान पहुँचाने…

    पंचायत चुनाव परिणाम यहां के ये जीते ग्राम प्रधान

    Spread the love

    Spread the love ब्रेकिंग न्यूज़पंचायत चुनाव परिणाम सुंदरपुर रैकवाल व किशनपुर रैकवाल से ग्राम प्रधान पद पर जीत रिपोर्ट मुकेश कुमार आज सुबह घोषित पंचायत चुनाव के नतीजों में सुंदरपुर…

    Leave a Reply