उत्तरकाशी में लव जिहाद को लेकर 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत को देखकर पुरोला में इस धारा को सख्ती से पालन करने का निर्देश ।

Spread the love

उत्तरकाशी जिले के पुरोला में 15 जून को प्रस्तावित महापंचायत पर पुलिस के सख्त रुख के बाद ग्राम प्रधानों का संगठन बैकफुट पर आ गया, लेकिन अब विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदुवादी संगठन खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हम लव जिहाद के खिलाफ पुरोला में महापंचायत करेंगे।

इसे देखते हुए पुरोला नगर क्षेत्र में जिला प्रशासन ने आज 14 जून से लेकर 19 जून तक लागू की धारा 144 लागू कर दी है।एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धारा 144 का सख्ती से पालन होगा। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ कह दिया था कि ऐसी किसी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी। आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 भी लगाई जा सकती है।

महापंचायत के लिए जाने वाले लोगों को रोका गया दूसरी तरफ, उत्तरकाशी के बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है। एडीजी कानून व्यवस्था वी मुरुगैसन ने बताया कि उत्तरकाशी के बॉर्डर को पुलिस ने सील कर दिया है और बाहरी जिलों से महापंचायत के लिए जाने वाले लोगों को पुलिस अब बॉर्डर पर ही रोकने लगी ही। पुरोला किसी भी प्रकार से 144 का उलंघन न हो, इसके लिए एक्स्ट्रा फोर्स के साथ पीएसी भी भेजी गई है।

वहीं मामले में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का कहाना है की बॉर्डर सील किया गया है। कोई भी व्यक्ति अगर धारा 144 का उलंघन करता है तो सख्ती बरती जाएगी।उधर, देहरादून में भी मुस्लिम समुदाय ने 18 जून को महापंचायत का एलान कर दिया है। पुरोला के ग्राम प्रधानों के संगठन ने 15 जून को महापंचायत का ऐलान किया था, लेकिन सरकार का सख्त रुख देखते हुए मंगलवार को प्रधान संगठन बैकफुट पर आ गया।

आपसी भाईचारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने को लेकर चर्चा

सोमवार की शाम को पुरोला तहसील सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला व पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने बैठक बुलाई। जिसमें आपसी भाईचारा सौहार्द पूर्ण माहौल बनाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान उन्होंने पिछले 17 दिनों से घटित घटनाक्रम की की समीक्षा की।बैठक में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि अपराधी किस्म के मुस्लिम व्यवसाइयों के अलावा किसी को भी पुरोला से जाने के लिए नहीं कहा गया है। जो भी दुकानें बंद कर गए हैं वह अपनी इच्छा से गए हैं। उन्होंने कहा कि आमजन में आक्रोश इस बात को लेकर भी है कि अपराधी किस्म के व्यक्तियों को चिन्हित करने में मुस्लिम समुदाय के व्यवसायी साथ नहीं देते हैं।नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने कहा कि नगर क्षेत्र में किसी भी तरह का माहौल खराब होने से पहले स्थानीय प्रशासन को अपराधों में लिप्त बहारी व्यक्तियों को चिन्हित करें। कब्बाडी का व्यवसाय करने वाले रियायत अल्ली, अशफर ने बताया कि 45 वर्षों से पुरोला में दुकानदारी कर रहे हैं, हमें किसी से कोई शिकवा व शिकायत नहीं है। 15 जून को महापंचायत धमकी भरे पोस्टर चिपकाने से मुस्लिम व्यापारियों के मन में डर का माहौल पैदा हुआ है।

  • Related Posts

    विशाल स्तर पर होगी भारत को जानो प्रीतियोगिता300 विद्यालयों के लगभग 50000 छात्र करेंगे प्रतिभागचार चरणों में होंगी प्रीतियोगिता

    Spread the love

    Spread the loveविशाल स्तर पर होगी भारत को जानो प्रीतियोगिता300 विद्यालयों के लगभग 50000 छात्र करेंगे प्रतिभागचार चरणों में होंगी प्रीतियोगिता ■नारायण सिंह रावतसितारगंज/भारत विकास परिषद् उत्तराखण्ड पूर्व के अध्यक्ष…

    उत्तराखंड में लव जिहाद के मामलों ने बढ़ाई ‘सरगर्मी’, पछुवादून से उत्तरकाशी तक उबाल

    Spread the love

    Spread the love उत्तराखंड में इन दिनों लव जिहाद के मामले सुर्खियों में हैं. पछुवादून से लेकर उत्तरकाशी तक लव जिहाद के मामलों को लेकर लोग आक्रोशित हैं. सीएम धामी…

    Leave a Reply