डॉ. भारत पांडे के नेतृत्व में Nobel Laureate प्रो. डेविड जे. वीनलैंड से रानीखेत के छात्रों की सीधी बातचीत – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत और भक्तिवेदांत इंस्टीट्यूट, कोलकाता की साझेदारी।

Spread the love

डॉ. भारत पांडे के नेतृत्व में Nobel Laureate प्रो. डेविड जे. वीनलैंड से रानीखेत के छात्रों की सीधी बातचीत – राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत और भक्तिवेदांत इंस्टीट्यूट, कोलकाता की साझेदारी

रानीखेत, अल्मोड़ा, उत्तराखंड, 4 नवंबर 2024 – विज्ञान और आध्यात्मिकता के संगम को बढ़ावा देने वाले भक्तिवेदांत इंस्टीट्यूट, कोलकाता ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के साथ मिलकर एक विशिष्ट ज्ञान-साझेदारी का आयोजन किया है। इस साझेदारी के अंतर्गत विज्ञान लोकप्रियीकरण समिति के समन्वयक डॉ. भारत पांडे के नेतृत्व में एक प्रेरणादायक ऑनलाइन व्याख्यान आयोजित किया जा रहा है, जिसमें भौतिकी के नोबेल पुरस्कार विजेता प्रो. डेविड जे. वीनलैंड “मेरा खोज यात्रा” विषय पर अपने अनुभव साझा करेंगे। यह कार्यक्रम 17 नवंबर 2024 को सुबह 9:00 बजे (आई.एस.टी.) पर निर्धारित है।

2012 में क्वांटम कंप्यूटेशन और आयन ट्रैपिंग में अपने अग्रणी कार्य के लिए नोबेल पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वीनलैंड, इस व्याख्यान के दौरान छात्रों, शिक्षकों और शोधार्थियों के साथ अपनी वैज्ञानिक यात्रा की चुनौतियों और उपलब्धियों को साझा करेंगे। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को उनके कार्यों और विज्ञान के प्रति उनके दृष्टिकोण से प्रेरित करने के लिए एक अद्वितीय अवसर प्रदान करेगा।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने इस साझेदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा, “भक्तिवेदांत इंस्टीट्यूट, कोलकाता के साथ यह सहयोग हमारे छात्रों को विश्व-स्तरीय वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जोड़ने का एक दुर्लभ अवसर है। प्रो. वीनलैंड जैसे महान वैज्ञानिक का अनुभव सुनना, उनके विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण को समृद्ध करने में सहायक होगा और उनके करियर के लिए प्रेरणादायक साबित होगा।”

डॉ. भारत पांडे, जो विज्ञान को लोकप्रिय बनाने के लिए समर्पित हैं, ने इससे पहले एस.बी.एस. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में “विज्ञान शोध पत्र लेखन” और हाइड्रोपोनिक्स जैसे विषयों पर कार्यशालाएँ आयोजित की थीं। उन्होंने छात्रों को वैज्ञानिक संस्थानों जैसे कि सी.एस.आई.आर.-हर्बल रिसर्च सेंटर, पंतनगर और उत्तराखंड जैव प्रौद्योगिकी परिषद के शैक्षिक दौरे भी कराए थे। वर्तमान में रानीखेत में कार्यरत रहते हुए, वे सेमिनारों और कार्यशालाओं के माध्यम से विज्ञान को बढ़ावा दे रहे हैं।

आगामी व्याख्यान के बारे में अपने विचार साझा करते हुए डॉ. पांडे ने कहा, “यह आयोजन छात्रों को प्रो. वीनलैंड जैसे वैश्विक स्तर के वैज्ञानिक के विचारों से सीखने का एक विशेष अवसर देगा। उनकी वैज्ञानिक यात्रा छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी और उनमें अनुसंधान के प्रति रुचि बढ़ाएगी।”

भक्तिवेदांत इंस्टीट्यूट, कोलकाता के साथ इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक विचारों से जोड़कर उनके ज्ञान और अनुसंधान क्षमता को प्रोत्साहित करना है।

  • Related Posts

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    आयुष्मान योजना में रिकॉर्ड बजट वृद्धि, गंभीर बीमारियों को कवर — हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 43.87 करोड़ की प्राप्ति

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली/हल्द्वानी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्ष 2023-24 में बजट आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, योजना…

    Leave a Reply