एशियाई एमटीबी चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी अवनी दरियाल ने रचा इतिहास, भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं

Spread the love

एशियाई एमटीबी चैंपियनशिप में उत्तराखंड की बेटी अवनी दरियाल ने रचा इतिहास, भारत के लिए पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनीं

देहरादून/पिथौरागढ़: देवभूमि उत्तराखंड की बेटी सुश्री अवनी दरियाल ने एशियाई एमटीबी (माउंटेन टेरेन बाइकिंग) चैंपियनशिप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर राज्य और देश का मान बढ़ाया है। चीन में आयोजित इस प्रतियोगिता में टीम रिले के सदस्य के रूप में भाग लेते हुए अवनी ने भारत की ओर से पदक जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनने का गौरव प्राप्त किया।

उत्तराखंड ओलंपिक संघ के महासचिव डॉ. डी. के. सिंह ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर अवनी दरियाल को हार्दिक बधाई दी और उनके समर्पण, दृढ़ता और प्रतिभा की सराहना की। उन्होंने कहा, “अवनी का यह प्रदर्शन न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी और उत्तराखंड के खिलाड़ियों के लिए नई राह खोलेगी।”

डॉ. सिंह ने इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी और राज्य की खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य का भी आभार व्यक्त किया, जिनके सतत समर्थन और प्रोत्साहन से प्रदेश के खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

उन्होंने श्री राजीव मेहता के प्रयासों की भी प्रशंसा की, जिनके मार्गदर्शन में हाल ही में सम्पन्न राष्ट्रीय खेलों में पहली बार एमटीबी को शामिल किया गया और भीमताल के पास सातताल में इसका सफल आयोजन किया गया।

इसके साथ ही डॉ. सिंह ने उत्तराखंड साइकिलिंग एसोसिएशन, साइक्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (CFI) के महासचिव श्री मनिंदर पाल सिंह, और साइक्लिंग के ‘गॉडफादर’ कहे जाने वाले श्री ओंकार सिंह सहित पूरे सीएफआई परिवार को भी इस उपलब्धि का श्रेय देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की।

अवनी की यह उपलब्धि न केवल साइक्लिंग जगत में एक मील का पत्थर है, बल्कि यह उत्तराखंड की खेल क्षमताओं और संभावनाओं को भी उजागर करती है। आने वाले समय में उनके जैसे युवा खिलाड़ी राज्य और देश को और भी बड़ी उपलब्धियाँ दिलाएंगे – ऐसा विश्वास सभी खेल प्रेमियों और अधिकारियों ने व्यक्त किया।

  • Related Posts

    ब्रेकिंग न्यूज़ | जमरानी नहर निर्माण के दौरान हादसा, 11000 केवीए लाइन के चार पोल गिरे, कई इलाकों की बिजली ठप

    Spread the love

    Spread the love जमरानी नहर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा टला, 11000 केवीए लाइन के चार पोल गिरे, कई क्षेत्रों की बिजली गुल रिपोर्टर: मुकेश कुमार लालकुआं।हल्द्वानी से लालकुआं के…

    Test

    Spread the love

    Spread the loveTest Testing

    Leave a Reply