नैनीताल दुग्ध संघ के वरिष्ठ अधिकारी पान सिंह खत्री की पूज्य माताजी का निधन, अंतिम यात्रा 24 अप्रैल को
बिंदुखत्ता/हल्द्वानी: नैनीताल दुग्ध संघ में कार्यरत वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री पान सिंह खत्री की पूज्य माताजी श्रीमती हंसी देवी का लंबी बीमारी के बाद 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है।

स्व. श्रीमती हंसी देवी एक सादगीपूर्ण, धर्मपरायण एवं ममतामयी व्यक्तित्व की धनी थीं, जिनका जीवन सेवा और संस्कारों से परिपूर्ण रहा।
परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, उनकी अंतिम यात्रा 24 अप्रैल 2025 को प्रातः 8:00 बजे उनके निवास स्थान पुराना बिंदुखत्ता से प्रारंभ होकर चित्रशाला घाट रानीबाग को प्रस्थान करेगी, जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
इस दुखद समाचार से दुग्ध संघ के अधिकारी-कर्मचारीगण सहित स्थानीय समाजसेवियों एवं नागरिकों ने गहरा शोक व्यक्त किया है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करें।