जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में लालकुआं में आक्रोश फूटा, आतंकवाद का पुतला फूंका व निकाला कैंडल मार्च

Spread the love

जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में लालकुआं में आक्रोश फूटा, आतंकवाद का पुतला फूंका

लालकुआं (नैनीताल): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले, जिसमें लगभग 26 निर्दोष लोगों की जान गई, को लेकर पूरे देश में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में बुधवार शाम लालकुआं के कोतवाली चौराहे पर सर्व समाज, विभिन्न राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आतंकी कृत्यों की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, यूकेडी, व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं समेत व्यापार मंडल व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। उपस्थित जनसमूह ने ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराया।


इसके उपरांत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भव्य कैंडल मार्च कोतवाली चौराहे से पुरानी बुधबाजार तक निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में नगरवासी, व्यापारी वर्ग, महिलाएं और युवा शामिल हुए। कैंडल की रोशनी में शांति और एकता का संदेश देते हुए लोगों ने मूक मार्च के माध्यम से शहीदों को नमन किया।


इस आयोजन को पत्रकार मुकेश कुमार एवं गौरव गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। उन्होंने बताया कि यह विरोध सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध जनता की एकजुटता और सरकार से कठोर कदमों की मांग का संकल्प है।


  • Related Posts

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    आयुष्मान योजना में रिकॉर्ड बजट वृद्धि, गंभीर बीमारियों को कवर — हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 43.87 करोड़ की प्राप्ति

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली/हल्द्वानी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्ष 2023-24 में बजट आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, योजना…

    Leave a Reply