
जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले के विरोध में लालकुआं में आक्रोश फूटा, आतंकवाद का पुतला फूंका
लालकुआं (नैनीताल): जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले, जिसमें लगभग 26 निर्दोष लोगों की जान गई, को लेकर पूरे देश में गहरा शोक और आक्रोश व्याप्त है। इसी कड़ी में बुधवार शाम लालकुआं के कोतवाली चौराहे पर सर्व समाज, विभिन्न राजनैतिक दलों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान आक्रोशित लोगों ने आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर आतंकी कृत्यों की कड़ी निंदा की और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की। पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा, यूकेडी, व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं समेत व्यापार मंडल व सामाजिक कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही। उपस्थित जनसमूह ने ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराया।

इसके उपरांत शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक भव्य कैंडल मार्च कोतवाली चौराहे से पुरानी बुधबाजार तक निकाला गया, जिसमें भारी संख्या में नगरवासी, व्यापारी वर्ग, महिलाएं और युवा शामिल हुए। कैंडल की रोशनी में शांति और एकता का संदेश देते हुए लोगों ने मूक मार्च के माध्यम से शहीदों को नमन किया।

इस आयोजन को पत्रकार मुकेश कुमार एवं गौरव गुप्ता के नेतृत्व में सम्पन्न किया गया। उन्होंने बताया कि यह विरोध सिर्फ एक प्रतीक नहीं, बल्कि आतंकवाद के विरुद्ध जनता की एकजुटता और सरकार से कठोर कदमों की मांग का संकल्प है।