कबीर साह दोबारा चुने गए भवाली युवा एकता मंच के अध्यक्ष, युवाओं में दिखा जोश

Spread the love


कबीर साह दोबारा चुने गए भवाली युवा एकता मंच के अध्यक्ष, युवाओं में दिखा जोश


नई कार्यकारिणी घोषित, समाज सेवा और रचनात्मक पहल को मिलेगा नया नेतृत्व

भवाली (नैनीताल): उत्तराखंड युवा एकता मंच – भवाली इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन बुधवार को संपन्न हुआ, जिसमें सर्वसम्मति से कबीर साह को एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया। उनके साथ तरुण कुमार को उपाध्यक्ष और संदीप पांडे को महामंत्री नियुक्त किया गया। इस नई टीम के गठन से क्षेत्र में युवाओं के बीच उत्साह की लहर दौड़ गई है।

घोषणा कार्यक्रम में नगर के सम्मानित नागरिकों, मंच से जुड़े युवाओं और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। नई कार्यकारिणी में नीतेन्द्र बिष्ट को सचिव तथा प्रदीप आर्य को संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

कार्यक्रम में व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश पांडेपवन रावत ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “यह टीम अनुभव और जोश का मिलाजुला स्वरूप है। हमें पूर्ण विश्वास है कि ये युवा भवाली में सकारात्मक बदलाव लाएंगे और समाज सेवा की नई परिभाषा रचेंगे।”

नवनिर्वाचित अध्यक्ष कबीर साह ने कहा, “यह मेरे लिए गर्व और जिम्मेदारी का क्षण है। हम युवाओं को मंच से जोड़कर सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाएंगे और भवाली को प्रेरणादायी गतिविधियों का केंद्र बनाएंगे।”

कार्यकारिणी की घोषणा के साथ ही भवाली क्षेत्र में बधाइयों का तांता लग गया। बधाई देने वालों में नरेश पांडे, शंकर कांडपाल, रोहित अधिकारी, पीयूष जोशी, पवन भाकुनी, शीलू कुमार, आदित्य वोहरा, अभिषेक कुमार, राहुल रावत, नीरज रावत, संजय बर्गली, अफ़सर खान, मनोज बोरा, मयंक, दीपक, अक्षत, आशीष सहित कई अन्य युवा और समाजसेवी शामिल रहे।

युवा एकता मंच की यह नई टीम अब भवाली के युवाओं की आवाज को बुलंद करने, सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और रचनात्मक पहलों को गति देने के लिए तैयार है।


  • Related Posts

    लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

    सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व

    Spread the love

    Spread the love सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व नैनीताल।रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने स्वास्थ्य…

    Leave a Reply