दुग्ध उत्पादन एवं विपणन पर संगोष्ठी आयोजित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमवती नन्दन बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित

Spread the love

दुग्ध उत्पादन एवं विपणन पर संगोष्ठी आयोजित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमवती नन्दन बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित

हल्द्वानी/कालाढूंगी/चकलुवा।
नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय हेमवती नन्दन बहुगुणा की 106वीं जयंती के पावन अवसर पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दुग्ध उपार्जन एवं विपणन विषय पर विस्तार से चर्चा की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत एवं लालकुआं दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा द्वारा स्व. बहुगुणा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर किया गया।

विधायक बंशीधर भगत ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने राज्य के दुग्ध उत्पादकों को सशक्त करने हेतु कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं, जिनसे कृषकों की आय में वृद्धि हुई है। उन्होंने दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा की सराहना करते हुए कहा कि वे अपने दादाजी हेमवती नन्दन बहुगुणा के पदचिह्नों पर चलते हुए प्रदेश के दुग्ध उत्पादकों के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं।

दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में एवं दुग्ध मंत्री सौरभ बहुगुणा के मार्गदर्शन में प्रदेश में दुग्ध उपार्जन में निरंतर वृद्धि हो रही है। नैनीताल दुग्ध संघ प्रदेश के कुल दुग्ध उत्पादन में लगभग 60 प्रतिशत की भागीदारी दे रहा है, जो जिले के मेहनती दुग्ध उत्पादकों की मेहनत और सरकार की योजनाओं का परिणाम है।

गोष्ठी में भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा एवं उपनिदेशक डेयरी विकास विभाग संजय उपाध्याय ने भी अपने विचार साझा किए।
सभा में आए दुग्ध उत्पादकों ने भूषा एवं साईलेज पर समय से अनुदान उपलब्ध कराने एवं दुग्ध उत्पादन प्रोत्साहन राशि को मार्च 2025 तक दिये जाने पर राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कोटाबाग विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया। कोटाबाग इंटर कॉलेज की स्नेहा, कोटाबाग कन्या इंटर कॉलेज की भूमिका सती, बजौनियाहल्दू की सुनीता बिष्ट, कालाढूंगी की मनीषा पांडे, पवलगढ़ के अभिषेक पाठक, प्रतापपुर की शालू आर्या एवं धमोला की वैशाली को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का समापन पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।

गोष्ठी में संचालक सदस्य हेमा देवी, पुष्पा देवी, दीपा देवी, दीपा रैक्वाल, गोविंद मेहता, आनंद नेगी, सहायक प्रबंधक वित्त उमेश पढालनी, प्रभारी प्रशासन/विपणन संजय भाकुनी, प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू, सहायक प्रबंधक स्टोर मोहन जोशी, प्रभारी स्टोर खलील अहमद, कालाढूंगी प्रभारी शांति कोरंगा, पर्वतीय उपार्जन प्रभारी कृपाल सिंह, विपणन प्रभारी विपिन तिवारी, डिपो प्रभारी हल्द्वानी हेमंत पाल एवं नैनीताल डिपो प्रभारी महेश पांडे भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन संजय सिंह भाकुनी ने किया।


  • Related Posts

    लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

    सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व

    Spread the love

    Spread the love सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व नैनीताल।रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने स्वास्थ्य…

    Leave a Reply