हल्द्वानी वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले लोग, चाबी भी थी अंदर

Spread the love

वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले लोग, चाबी भी थी अंदर
हल्द्वानी

शहर के संवेदनशील माने जाने वाले वनभूलपुरा क्षेत्र में शनिवार को उस समय हैरान कर देने वाला मामला सामने आया, जब पुलिस की वैरिफिकेशन टीम को एक मकान की जांच के दौरान अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा। टीम जब मौके पर पहुंची, तो देखा कि एक घर के दोनों दरवाजों पर बाहर से ताले लगे हुए थे, जिससे प्रतीत हो रहा था कि घर पूरी तरह बंद है। लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि मकान के भीतर इंसानी गतिविधियां हो रही थीं।

हल्द्वानी वनभूलपुरा में वैरिफिकेशन के दौरान चौंकाने वाला मामला: बाहर से तालाबंद मकान में भीतर मिले

पुलिस टीम ने जब आसपास के लोगों से जानकारी ली और घर के भीतर हलचल पर संदेह हुआ, तो उन्होंने भीतर मौजूद व्यक्ति से संपर्क साधा। अंदर से जवाब मिलने पर स्थिति और चौंकाने वाली हो गई — घर के दोनों दरवाजे बाहर से बंद थे, लेकिन अंदर व्यक्ति मौजूद था और ताले की चाबी भी उसके पास ही थी। पुलिस ने चाबी मंगवाकर दरवाजा खुलवाया और व्यक्ति से पूछताछ की।

प्रारंभिक पूछताछ में व्यक्ति ने बताया कि वह कुछ समय से वहीं रह रहा है और बाहर ताले इसलिए लगाए हैं ताकि कोई अनधिकृत प्रवेश न कर सके। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यदि मकान में रहना ही था, तो ताले बाहर से क्यों लगाए गए और दोनों दरवाजों को इस प्रकार क्यों बंद किया गया जिससे यह लगे कि घर में कोई नहीं है।

फिलहाल पुलिस ने व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित कर ली है और उससे आगे की जानकारी ली जा रही है। क्षेत्र में इस घटनाक्रम को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं। प्रशासन अब यह भी जांच कर रहा है कि क्या यह मामला अवैध निवास, छिपे रहने या किसी अन्य गतिविधि से जुड़ा हुआ है।

  • Related Posts

    लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

    सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व

    Spread the love

    Spread the love सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व नैनीताल।रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने स्वास्थ्य…

    Leave a Reply