नैनीताल: राशनकार्ड जांच शुरू, सिलेंडरों की कालाबाजारी का भंडाफोड़

Spread the love

नैनीताल : जिलाधिकारी नैनीताल वंदना के आदेश के अनुपालन में पूर्ति विभाग नैनीताल द्वारा जनपद के अन्तर्गत प्रचलित राशनकार्डो का सत्यापन एवं घेरलू एल0पी0जी0 सिलेण्डरों की कालाबाजारी/दुरूपयोग के रोकथाम हेतु अलग-अलग स्थानों में सघन जांच अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान हल्द्वानी क्षेत्रान्तर्गत बिलाली मस्जिद लाईन नं0 07 के निकट अवैध रूप से गैस रिफलिंग होने की शिकायत प्राप्त होने पर पूर्ति निरीक्षक द्वारा मौके पर पाए गये 06़ घरेलू गैस सिलेण्डर, जिसमे 04 भारत कम्पनी के, व 04 एचपी कम्पनी 01 इण्डेन कम्पनी, 02 इलैक्ट्रॉनिक कॉटा, 01 मोटर पम्प मय 02 पाईप 02 नोजल व 01 रेगुलेटर को जब्त सम्बन्धित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की गई।

इसके पश्चात टीम द्वारा बंजरान मस्जिद लाईन नं0 06 के निकट अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते हुए मौके पर पाये गये। पूर्ति निरीक्षक द्वारा मौके पर अवैध रिफलिंग उपकरण 01 इलैक्ट्रॉनिक कॉटा, 01 घरेलू गैस सिलेण्डर, एक मोटर जब्त कर अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की गई।


इसी क्रम में राशनकार्डो के सत्यापन कार्य में दिनांक 02.05.2025 को कालाढूंगी एवं रामनगर क्षेत्रान्तर्गत घर-घर जाकर राशनकार्डो का सत्यापन कार्य किया गया, जिसमें कुल 269 राशनकार्डो की जांच करने पर प्राथमिक परिवार योजना के 22, अन्त्योदय योजना के 03, तथा राज्य खाद्य योजना के 07, सहित कुल 32 राशनकार्ड धारक अपात्र पाये गये। जनपद नैनीताल में दिनांक 02.05.2025 तक कुल2645 राशनकोर्डो का सत्यापन किया जा चुका है, जिसमें समस्त योजनाओं के कुल 372 कार्डधारक अपात्र पाये गये।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply