उत्तराखंड के किस जिले व शहर में होगी मॉक ड्रिल जानें, इसके साथ ही किन राज्यों और जिलों में होगी तैयारी

Spread the love

7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल: जानिए किन राज्यों और जिलों में होगी तैयारी

गृह मंत्रालय ने 7 मई को देशभर में एक साथ मॉक ड्रिल कराने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य युद्ध जैसे हालात, हवाई हमले या आतंकी हमलों की स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं की तैयारी को परखना है। इस ड्रिल में ब्लैकआउट, साइरन चेतावनी, और नागरिकों को बचाने की रणनीतियों की भी ट्रेनिंग दी जाएगी।

मॉक ड्रिल कहां-कहां होगी?
देश के 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 200 से अधिक जिलों में यह अभ्यास आयोजित किया जाएगा। गृह मंत्रालय की सूची के अनुसार प्रमुख राज्य और उनके शामिल जिले निम्नलिखित हैं:

उत्तर प्रदेश (17 जिले):
बुलंदशहर, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर नगर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, चंदौली, बागपत, मुजफ्फरनगर

राजस्थान (32 जिले):
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, बाड़मेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, चूरू, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जयपुर, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, झुंझुनू, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर, टोंक, उदयपुर

पंजाब (15 जिले):
जालंधर, अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फिरोजपुर, फरीदकोट, लुधियाना, मानसा, मुक्तसर, नवांशहर, पठानकोट, पटियाला, रोपड़, संगरूर, तरनतारन

मध्य प्रदेश (5 जिले):
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन

दिल्ली (1): दिल्ली
चंडीगढ़ (1): चंडीगढ़
लद्दाख (2): लेह, कारगिल
जम्मू-कश्मीर (13): अनंतनाग, बडगाम, बारामुल्ला, डोडा, जम्मू, कठुआ, किश्तवाड़, कुपवाड़ा, पुंछ, राजौरी, श्रीनगर, उधमपुर, पुलवामा
गोवा (2): उत्तर गोवा, दक्षिण गोवा
महाराष्ट्र (10): मुंबई, रायगढ़, पालघर, ठाणे, नाशिक, पुणे, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, औरंगाबाद, भंडारा
पश्चिम बंगाल (17 जिले): कूचबिहार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, मालदा, पश्चिम बर्धमान, पुरबा मेदिनीपुर, अलीपुरद्वार, पश्चिम मेदिनीपुर, मुर्शिदाबाद, दक्षिण दिनाजपुर, उत्तर दिनाजपुर, कलिम्पोंग, कोलकाता, बर्धमान, बीरभूम, हावड़ा, हुगली
तमिलनाडु (2): चेन्नई, कल्पक्कम
तेलंगाना (1): हैदराबाद
केरल (14 जिले): तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम, कन्नूर, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम, कोझिकोड, वायनाड, कासरगोड
कर्नाटक (3): बेंगलुरु, उत्तर कन्नड़, रायचूर
गुजरात (13): सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, जामनगर, कच्छ, गांधीनगर, भावनगर, भरूच, देवभूमि द्वारका, डांग्स, अमरेली, सुरेंद्रनगर, राजकोट
ओडिशा (12): तालचर, खोरधा, बौध, कोरापुट, जगतसिंहपुर, बालासोर, भद्रक, ढेंकानाल, केन्द्रापड़ा, गंजाम, संबलपुर, पुरी
बिहार (5): कटिहार, पटना, पूर्णिया, बरौनी, बेगूसराय
झारखंड (6): रांची, बोकारो, पूर्वी सिंहभूम, गोड्डा, साहिबगंज, गोमिया
उत्तराखंड (1): देहरादून
असम (15): बोंगाईगांव, डिब्रूगढ़, धुबरी, गोलपारा, जोरहाट, सिलसागर, तिनसुकिया, सोनितपुर, कामरूप शहरी, लखीमपुर, दर्रांग, गोलाघाट, कार्बी आंगलोंग, कोकराझार, कामरूप
अरुणाचल प्रदेश (5): तवांग, लोहित, पश्चिम सियांग, अंजॉ, पश्चिम कामेंग
मणिपुर (5): चुराचांदपुर, उखरुल, बिष्णुपुर, सेनापति, इम्फाल
मेघालय (7): पूर्वी खासी हिल्स, पश्चिम गारो हिल्स, पश्चिम जयंतिया हिल्स, री-भोई, पूर्वी गारो हिल्स, दक्षिण गारो हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स
नगालैंड (10): कोहिमा, दीमापुर, मोकोकचुंग, वोखा, ज़ुन्हेबोतो, फेक, तुएनसांग, मोन, किफिर, पेरेन
त्रिपुरा (8): पश्चिम त्रिपुरा, उत्तरी त्रिपुरा, उनाकोटी, धलाई, खोवाई, सिपाहीजाला, गोमती, दक्षिण त्रिपुरा
मिजोरम (1): आइज़ोल
सिक्किम (1): सिक्किम
लक्षद्वीप (1): कवरत्ती
अंडमान-निकोबार (1): पोर्ट ब्लेयर
दमन, दीव, दादरा नगर हवेली (2): दमन, सिलवासा

निष्कर्ष: यह मॉक ड्रिल एक बड़ा राष्ट्रीय अभ्यास है जो सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और नागरिकों की जागरूकता बढ़ाने का प्रयास है। इसकी सफलता राज्यों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करेगी।

Related Posts

बढ़ती महिला उत्पीड़न और सांप्रदायिक घटनाओं के लिए जिम्मेदार धाकड़ को हटाने की मांग।

Spread the love

Spread the loveलालकुआं। महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने, अपराधियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाने, हर घटना को सांप्रदायिक विभाजन के लिए इस्तेमाल करने के खिलाफ…

हर युद्ध का विरोध करें: जलता है इंसान, राख होती है इंसानियत

Spread the love

Spread the love हिरोशिमा से गाजा तक: क्या हमने कुछ नहीं सीखा? हर युद्ध का विरोध करें: जलता है इंसान, राख होती है इंसानियत आज जब दुनिया के कई कोनों…

Leave a Reply