नैनीताल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ का होगा आयोजन

Spread the love


नैनीताल में ‘एक शाम सैनिकों के नाम’ का होगा आयोजन
राज्यपाल 11 जून को वीरता पदक विजेता सैनिकों और समाजसेवी पूर्व सैनिकों को करेंगे सम्मानित

देहरादून/नैनीताल, 8 मई (प्रेस प्रतिनिधि)।
उत्तराखण्ड के वीर सपूतों के सम्मान में एक और पहल करते हुए राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) आगामी 11 जून को नैनीताल में ‘‘एक शाम सैनिकों के नाम’’ कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं। यह कार्यक्रम राज्यपाल द्वारा आरंभ की गई अभिनव पहल का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य सैनिकों की सेवा भावना और बलिदान को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करना है।

गुरुवार को राजभवन देहरादून में सैनिक कल्याण निदेशक ब्रिगेडियर अमृत लाल (अ0 प्रा0) ने राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर सैनिक कल्याण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं व गतिविधियों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसी दौरान राज्यपाल ने नैनीताल कार्यक्रम की घोषणा की।

राज्यपाल ने बताया कि इससे पूर्व इस कार्यक्रम का सफल आयोजन देहरादून में किया जा चुका है और अब इसे कुमाऊं मंडल में विस्तार देते हुए नैनीताल में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के वीरता पदक प्राप्त सैनिकों, सेवानिवृत्त सैनिकों एवं सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जाएगा। उन्हें राज्यपाल द्वारा प्रशंसा पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।

राज्यपाल ने कहा, “उत्तराखण्ड न केवल ‘देवभूमि’ है, बल्कि यह ‘वीरभूमि’ भी है। हमारे अनेक सपूतों ने राष्ट्र रक्षा में अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। यह कार्यक्रम उनकी वीरता को नमन और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखण्ड के जवानों ने यह सिद्ध कर दिया है कि यह भूमि शांति और वीरता दोनों का प्रतीक है। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय स्तर पर भी उत्साह का माहौल है और कुमाऊं मंडल के सैनिक समुदाय में खासा उल्लास देखा जा रहा है।

सूत्रों के अनुसार, आयोजन स्थल की तैयारियाँ प्रारंभ हो चुकी हैं और विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा शीघ्र ही सार्वजनिक की जाएगी।


Related Posts

बेजुबानों के मसीहा: गौरी केयर सोसाइटी के दो गुमनाम सेवकों की करुणा से उपजा आश्रय, जहाँ जख्मी जीवों को मिलता है जीवनदान

Spread the love

Spread the love बेजुबानों के मसीहा: गौरी केयर सोसाइटी के दो गुमनाम सेवकों की करुणा से उपजा आश्रय, जहाँ जख्मी जीवों को मिलता है जीवनदान जहाँ लोग जमीन के लिए…

हर युद्ध का विरोध करें: जलता है इंसान, राख होती है इंसानियत

Spread the love

Spread the love हिरोशिमा से गाजा तक: क्या हमने कुछ नहीं सीखा? हर युद्ध का विरोध करें: जलता है इंसान, राख होती है इंसानियत आज जब दुनिया के कई कोनों…

Leave a Reply