भट्ट का बड़ा ऐलान: हर हाल में समय पर पूरा हो बांध, गांवों को मिलेगा लाभ और रोजगार”

Spread the love


जमरानी बांध परियोजना का सांसद अजय भट्ट ने किया स्थलीय निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

नैनीताल | 10 मई 2025
शनिवार को नैनीताल के सांसद अजय भट्ट ने बहु-उपयोगी जमरानी बांध परियोजना और टनल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने परियोजना कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्राम गेहरा अमृतपुर सड़क तथा अमिया में मोटर पुल का निर्माण कार्य आगामी 15 जून तक हर हाल में पूर्ण कर लिया जाए

सांसद ने यह भी निर्देश दिए कि जमरानी बांध क्षेत्र के स्थानीय लोगों को परियोजना कार्यों से जोड़ते हुए उन्हें रोजगार प्रदान किया जाए, जिससे क्षेत्रीय विकास को गति मिल सके। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परियोजना से जुड़े अधिकारियों और निर्माण कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की और 2029 तक परियोजना को पूर्ण करने हेतु कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए

इस अवसर पर क्षेत्र के ग्रामीणों से भी मुलाकात कर सांसद अजय भट्ट ने उनकी समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने अमिया गांव के निकट मोटर पुल का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने, डेहरा गांव को भूस्खलन से बचाने तथा भूमि सुधार कार्य करवाने की मांग उठाई। इन मांगों पर सांसद ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

सांसद भट्ट ने कहा कि यह परियोजना केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा 90-10 के अनुपात में वित्तपोषित की जा रही है, अतः सभी अधिकारी स्थानीय जनसहयोग से परियोजना को समय पर पूर्ण कराने हेतु समर्पित भाव से कार्य करें। उन्होंने ग्रामीणों से भी अपील की कि वे परियोजना के सुचारु संचालन में प्रशासन को सहयोग दें।

परियोजना के महाप्रबंधक प्रशांत विश्नोई ने जानकारी दी कि वर्तमान में दो टनलों का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे जून 2026 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके बाद नदी डायवर्सन का कार्य शुरू कर बांध निर्माण की दिशा में अग्रसर हुआ जाएगा। उन्होंने बताया कि बांध निर्माण कार्य को जून 2029 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है, जिससे उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के साथ ही उत्तर प्रदेश के बरेली और रामपुर जिलों को पेयजल और सिंचाई के लिए जल आपूर्ति संभव हो सकेगी।

परियोजना के अंतर्गत झील क्षेत्र को पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने की भी योजना है, जिसमें अवस्थापना सुविधाएं निर्मित की जाएंगी। वर्तमान में इन गतिविधियों के लिए भी प्रारंभिक कार्य शुरू कर दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, विकासखंड प्रशासक हरीश बिष्ट, अनिल चुनौतियां, मुकेश बेलवाल, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक सहित परियोजना से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीण उपस्थित रहे।


Related Posts

बिंदुखत्ता मामले की दिल्ली में सुनवाई, आयोग ने दी कानूनी स्पष्टीकरण

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली।नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में बिंदुखत्ता से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। यह मामला प्रभु गोस्वामी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र से…

राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया।

Spread the love

Spread the loveराष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य सचिव और डीएम नैनीताल को 17 नवंबर को नई दिल्ली में पेश होने…

Leave a Reply