क्या भाभर ही सब कुछ है बेटी?

Spread the love


*भाभर  में डेरा क्यों ना होगा फेरा*

जब तक भाभर  में नहीं होगा डेरा
तब तक नहीं होगा फेरा
यह कैसी बात कह डाली आज की लड़की ने
पहाड़ में पढ़ा है पहाड़ की निवासी हूं कहती है वह बेटी
क्यों नहीं अपने पहाड़ को बढ़ावा देती है वह बेटी
भाभर में ऐसा क्या रखा है
पूछना चाहता हूं उन बेटियों से
चार लोगों के सामने अपने आप की  इज्जत बढ़ाने लिए
पहाड़ से पलायन  करके क्योंजा रही हो बेटी
पहाड़ का  मीठा पानी
पहाड़ का ठंडा पानी
छोड़कर उस भाभर की ओर क्यों जा रही हो बेटी
पहाड़ भी  रो रहे हैं बेटी
क्यों रुला के जा रही है मेरी प्यारी बेटी
मम्मी पापा भी विदाई के वक्त रो रहे हैं
यह आंसू उनके मेरी बेटी की विदाई के नहीं मेरी बेटी के भाभर जाने के हैं
ऐसा कौन सा पहाड़ टूट पड़ा है
क्यों तुम उनसे इतना रूठे हुए है
एक बार अवश्य बतला मेरी बेटी
पहाड़ में क्यों नहीं करनी तूने शादी
हंसते-हंसते मैं तुझे विदा करूंगा
अगर तूने इसका जवाब मुझे दे दिया
जब तक भाभर  में नहीं होगा डेरा
तब तक नहीं होगा फेरा
यह कैसी रट है तेरी बेटी
छोड़ दे इस रट को मेरी बेटी
कर ले तू शादी जी ले अपनी जिंदगी
मत तरसा इन पहाड़ के लड़कों को इतना
मत रुला इतना इनको इतना
की  यह नेपाल से लेकर आए तेरी भौजी को
मत तरसा मेरी बेटी मत तरसाए इनको
छोड़ दे अपनी इस रट को
पहाड़ में बसा ले अपनी दुनिया को


कवि  गोकुलानन्द जोशी
पता – करासमाफ़ी  काफलीगैर बागेश्वर
वर्तमान पता -बिंदुखत्ता लालकुआं नैनीताल

  • Related Posts

    रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को इस जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

    Spread the love

    Spread the love रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित नैनीताल 4 अगस्त 2025 (सू.वि.):- भारत मौसम विज्ञान विभाग…

    ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूस

    Spread the love

    Spread the love ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूसरिपोर्टर – मुकेश कुमार, लालकुआं लालकुआं। हल्दूचौड़ स्थित दीना ग्रामसभा क्षेत्र से ग्राम प्रधान…

    Leave a Reply