अज्ञात वाहन ने छीनी सांसें: युवक की दर्दनाक मौत, सिर कुचलने से पहचान मुश्किल

Spread the love

लालकुआं: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर अज्ञात युवक की दर्दनाक मौत, शिनाख्त के प्रयास जारी

लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
निकटवर्ती क्षेत्र सुभाष नगर और शमशान घाट के बीच रविवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे किसी अज्ञात वाहन ने सड़क पर पैदल चल रहे युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह कुचल गया। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि वाहन का पहिया युवक के सिर पर चढ़ गया, जिससे उसका चेहरा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और शिनाख्त कर पाना मुश्किल हो गया है।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं भेजा। जहां युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 35 से 40 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। तीन घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

स्थानीय सूत्रों का मानना है कि हादसा संभवतः वाहन चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति अपने परिचित के लापता होने की सूचना दे तो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आकर शव की शिनाख्त में मदद करें।

फिलहाल अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश की जा रही है।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply