प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” अभियान में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन बना जागरूकता का केंद्र

Spread the love


“प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” अभियान में हल्द्वानी रेलवे स्टेशन बना जागरूकता का केंद्र

विश्व पर्यावरण दिवस 2025 पर इज्जतनगर मंडल का स्वच्छता और पर्यावरण पखवाड़ा जारी

हल्द्वानी, 28 मई 2025।
पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के अंतर्गत ‘विश्व पर्यावरण दिवस 2025’ के उपलक्ष्य में चल रहे स्वच्छता एवं पर्यावरण पखवाड़ा (22 मई से 5 जून तक) के तहत आज हल्द्वानी रेलवे स्टेशन पर एक विशेष जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जनता में प्लास्टिक प्रदूषण के प्रति चेतना जागृत करना और स्वच्छ पर्यावरण के प्रति सहभागिता को प्रोत्साहित करना रहा।

“प्लास्टिक हटाओ, पर्यावरण बचाओ” थीम पर आधारित इस अभियान के अंतर्गत रेलवे स्टेशन परिसर में जागरूकता रैली, श्रमदान एवं स्वच्छता शपथ जैसे कई महत्वपूर्ण आयोजन किए गए। कार्यक्रम में रेलवे कर्मचारियों के साथ-साथ एनजीओ प्रतिनिधि एवं उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूकेपीसीबी) के अधिकारीगण भी शामिल हुए।

अभियान के अंतर्गत मंडल के कई रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया, ट्रैक और रेलवे यार्ड में वृहद सफाई अभियान भी चलाया गया, जिससे यह संदेश गया कि स्वच्छता केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि निरंतर भागीदारी का दायित्व है।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने वाले प्रमुख व्यक्तियों में उत्तराखण्ड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड हल्द्वानी से डॉ. हरीश जोशी (सहायक वैज्ञानिक), सी.वी. जोशी (उप क्षेत्रीय अधिकारी), काण्डपाल, एनजीओ के संस्थापक श्री मनोज नेगी एवं उनकी टीम तथा मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक, हल्द्वानी ब्रजलाल मीना प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

इस पहल के माध्यम से इज्जतनगर मंडल ने यह स्पष्ट किया कि भारतीय रेलवे न केवल देश की परिवहन जीवनरेखा है, बल्कि वह पर्यावरण सरंक्षण और सतत विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

📍 (संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर मंडल


Related Posts

उत्तराखंड: धराली आपदा में मुख्यमंत्री धामी ने ग्राउंड जीरो का दौरा किया, बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी

Spread the love

Spread the love उत्तराखंड: धराली आपदा में बचाव कार्य तेज़, 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया; स्थानीय समुदाय और सेना ने दिखाई अद्भुत एकजुटता देहरादून, 6 अगस्त, 2025 – उत्तराखंड…

रुद्रपुर बना शूटिंग हब, वेब सीरीज़ ‘TALASH’ का प्रमुख सीन CA जयप्रकाश अग्रवाल के ऑफिस में शूट

Spread the love

Spread the love 📰 रुद्रपुर में वेब सीरीज़ ‘TALASH’ की शूटिंग जारी, CA जयप्रकाश अग्रवाल के कार्यालय में फिल्माया गया प्रमुख दृश्य रुद्रपुर।शहर में इन दिनों वेब सीरीज़ ‘TALASH’ की…

Leave a Reply