फाइनल कॉल की 16वीं वर्षगांठ में कई हस्तियों को सम्मानित किया गया व धूमधाम से मनाया गया

Spread the love

लोकतंत्र में महत्वपूर्ण है मीडिया की भूमिका

अखबार वर्तमान में एक चुनौती है इस चुनौती को स्वीकार कर एक लोकतंत्र के प्रहरी अजय उप्रेती ने अपने जीवन के 16 वर्ष फाइनल कॉल नामक समाचार पत्र का संचालन कर क्षेत्र में गहरी छाप छोड़ी है, आपने निर्भीकता व सजगता के साथ समाज के हर हिस्से को जोड़ने का साहस रखते हुए समाचार पत्र को संचालित करते रहे हैं।

लालकुआं।

यहां आयोजित पत्रकारों की संगोष्ठी में वक्ताओं ने लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका को बेहद प्रभावशाली एवं जरूरी बताया, नगर के होटल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक डॉ मोहन बिष्ट, मानव उत्थान सेवा समिति के उत्तराखंड प्रभारी महात्मा सत्यबोधानंद, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला और नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की सबसे ज्यादा अहम जिम्मेदारी होती है, मीडिया के द्वारा ही लोकतंत्र के तीन महत्वपूर्ण अंग व्यवस्थापिका, कार्यपालिका, न्यायपालिका को अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक पालन करने का मार्गदर्शन प्राप्त होता है।

उन्होंने मौजूदा विषम परिस्थितियों में भी पत्रकारों द्वारा अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने पर शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता राजेंद्र सिंह खनवाल, पूर्व चेयरमैन रामबाबू मिश्रा, हेमवती नंदन दुर्गापाल, हरेंद्र बोरा, रविशंकर तिवारी, भुवन पांडे आदि वक्ताओं ने भी पत्रकारिता के अतीत से लेकर वर्तमान तक के स्वरूप पर चर्चा करते हुए भविष्य में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करने का आह्वान किया। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकारिता आज सार्वभौमिक रूप से अपना स्थान मजबूती के साथ आगे बढ़ा रही है, लेकिन इसके साथ-साथ तमाम चुनौतियों का भी पत्रकारिता को सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक पत्रकार अजय उप्रेती ने सभी का आभार व्यक्त किया। जीजीआईसी दौलिया की पूर्व प्रधानाचार्य प्रेमलता आर्य ने अपने पति राजेंद्र प्रसाद की स्मृति में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को नगद राशि तथा प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया ।

कार्यक्रम में प्रख्यात चिकित्सक डॉ मीरा जोशी, प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट, दैनिक जागरण से प्रकाश जोशी, अमर उजाला से राजेश नेगी, द पायनियर अखबार से ओपी अग्निहोत्री, उमेश राणा, अजय अनेजा, गोपाल भट्ट तिलकधारी, बीना जोशी, तारा पांडे , दीपक पाण्डे, समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन पत्रकार राजेंद्र पंत रमाकांत व कार्यक्रम की अध्यक्षता नजरिया खबर की संपादक गीता भट्ट ने की।

फोटो परिचय- लालकुआं में आयोजित पत्रकारिता पर संगोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ करते अतिथिगण

  • Related Posts

    रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को इस जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

    Spread the love

    Spread the love रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित नैनीताल 4 अगस्त 2025 (सू.वि.):- भारत मौसम विज्ञान विभाग…

    ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूस

    Spread the love

    Spread the love ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूसरिपोर्टर – मुकेश कुमार, लालकुआं लालकुआं। हल्दूचौड़ स्थित दीना ग्रामसभा क्षेत्र से ग्राम प्रधान…

    Leave a Reply