जनता को समर्पित डॉ. बिष्ट का ड्रीम प्रोजेक्ट: बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाने की तैयारी अंतिम दौर में

Spread the love


बिंदुखत्ता-लालकुआं को विकास की दोहरी सौगात: 120.46 लाख की योजनाओं से बिजली व पशु चिकित्सा को मिलेगा नया जीवन, राजस्व ग्राम का सपना भी होगा साकार

डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया शिलान्यास, — जनता को समर्पित विकास, अब न बिजली जाएगी, न पशु चिकित्सा रुकेगी, बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाना ड्रीम प्रोजेक्ट




लालकुआं/बिंदुखत्ता, 2 जून। लालकुआं विधानसभा क्षेत्र में 4 जून का दिन विकास की दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट इस दिन 120.46 लाख रुपये की दो महत्वपूर्ण योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं से क्षेत्र को बेहतर विद्युत आपूर्ति और पशु चिकित्सा सेवाओं में मजबूती मिलने की दिशा में ठोस प्रगति होगी।

सबसे अहम बात यह है कि बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम घोषित कराने की दिशा में भी अब प्रक्रिया तेज हो गई है। डॉ. मोहन सिंह बिष्ट इसे अपना ड्रीम प्रोजेक्ट मानते हैं और इसके लिए रात-दिन जुटे हैं।हाल ही में उन्होंने राज्य के मुख्य सचिव और समाज कल्याण विभाग के सचिव से मुलाकात कर फाइल में त्वरित गति प्रदान करने का अनुरोध किया है। अब यह फाइल राज्य अधिसूचना के लिए भेजी जाने वाली है, जिससे बिंदुखत्ता के हजारों परिवारों को भूमि पर मालिकाना हक़ मिलने की संभावना प्रबल हो गई है

पहली योजना के तहत विद्युत वितरण खंड हल्द्वानी (ग्रामीण) अंतर्गत 33/11 के.वी. उपसंस्थान लालकुआं में तकनीकी अपग्रेडेशन किया जाएगा। इस कार्य के तहत 11 के.वी. घोड़ानाला फीडर पर भार कम करने के लिए नया फीडर तैयार किया जाएगा तथा लोड को 11 के.वी. कार रोड फीडर में स्थानांतरित किया जाएगा।

इससे क्षेत्र में लंबे समय से बनी वोल्टेज की समस्या, बार-बार फॉल्ट और बिजली कटौती की परेशानी में राहत मिलेगी। घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर किसान और व्यवसायी वर्ग तक को निरंतर, स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा।

दूसरी योजना के तहत बिंदुखत्ता स्थित क्षेत्रीय पशु चिकित्सालय में 100 के.वी.ए. ट्रांसफार्मर की स्थापना की जाएगी, जिससे अस्पताल को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सकेगी। इससे चिकित्सालय में आधुनिक उपकरणों का संचालन बेहतर होगा और पशुपालकों को समय पर प्रभावी उपचार मिल सकेगा

विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट का कहना है कि

यह दोनों योजनाएं वर्षों की मांग रही हैं। कुल 120.46 लाख रुपये की लागत से यह कार्य संपन्न होंगे। यह केवल तकनीकी प्रोजेक्ट नहीं हैं, बल्कि जनसेवा की दिशा में ठोस प्रयास हैं, जिससे आमजन का जीवन आसान और सुगम होगा।”


डॉ. मोहन सिंह बिष्ट बताते है कि बिंदुखत्ता को राजस्व ग्राम बनाना उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है और इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। अभी ठीक एक सप्ताह पूर्व ही उन्होंने देहरादून में मुख्य सचिव एवं समाज कल्याण विभाग के सचिव से भेंट कर बिंदुखत्ता राजस्व गांव प्रस्ताव पर त्वरित निर्णय की मांग की है। यह फाइल अब राज्य अधिसूचना के लिए आगे बढ़ाई जा रही है और शीघ्र ही इस पर सकारात्मक निर्णय की उम्मीद है।
डॉ. बिष्ट के नेतृत्व में विकास कार्यों की गति देखकर जनता में उत्साह और विश्वास की लहर है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डॉ. बिष्ट ने जिस प्रतिबद्धता से क्षेत्र की समस्याओं को समझा और समाधान के लिए कार्य किया है, वह सराहनीय है। जनता को अब यह विश्वास हो चला है कि बिंदुखत्ता के उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त हो चुका है।


Related Posts

रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को इस जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

Spread the love

Spread the love रेड अलर्ट के चलते 5 अगस्त को नैनीताल जिले के समस्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित नैनीताल 4 अगस्त 2025 (सू.वि.):- भारत मौसम विज्ञान विभाग…

ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूस

Spread the love

Spread the love ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूसरिपोर्टर – मुकेश कुमार, लालकुआं लालकुआं। हल्दूचौड़ स्थित दीना ग्रामसभा क्षेत्र से ग्राम प्रधान…

Leave a Reply