
🌦️ विवाह का शुभ मुहूर्त… कैसा रहेगा मौसम? जानिए उत्तराखंड का आज से सात दिन का पूर्वानुमान
लखनऊ/देहरादून, 06 जून 2025:
जून माह में विवाह के लग्न चरम पर हैं और लोग मौसम के मिज़ाज को लेकर चिंतित हैं। खासकर लखनऊ समेत देश के कई हिस्सों से पहाड़ों की ओर घूमने, विवाह या धार्मिक आयोजनों के लिए जाने वाले नागरिकों के लिए यह खबर उपयोगी है। देहरादून स्थित भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड के लिए आगामी सात दिनों का जनपद-स्तरीय मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार हल्की बारिश और शुष्क मौसम का मिश्रण देखने को मिलेगा।

शनिवार, 06 जून 2025:
आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा/गर्जन के साथ वर्षा होने की संभावना है। अन्य जनपदों — जैसे देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, नैनीताल, चम्पावत और उधम सिंह नगर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। यानी शादी-ब्याह के आयोजनों या पर्यटक भ्रमण में अधिक बाधा की संभावना नहीं है।
रविवार, 07 जून से बुधवार, 10 जून 2025 तक:
राज्य के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। इस अवधि में किसी महत्वपूर्ण वर्षा गतिविधि की संभावना नहीं जताई गई है। पर्वतीय यात्राएं, विवाह समारोह व खुले स्थानों के आयोजन इस दौरान निश्चिंत होकर किए जा सकते हैं।
गुरुवार, 11 जून 2025:
सप्ताह के अंत में थोड़ा बदलाव दिख सकता है। नैनीताल, चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। हालांकि राज्य के अन्य जनपदों में मौसम शुष्क ही रहने का अनुमान है।
👉 यात्रियों और आयोजकों को सलाह दी जाती है कि वे स्थानीय मौसम विभाग की ताज़ा जानकारी पर नजर बनाए रखें, खासकर उन क्षेत्रों में जहां हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है।