आंचल’ ब्रांड की बड़ी पहल: ग्राहकों की पसंद को लेकर दुग्ध संघ अलर्ट, अब लॉन्च हुई स्वाद से भरपूर छेना रबड़ी

Spread the love




‘आंचल’ ब्रांड की बड़ी पहल: ग्राहकों की पसंद को लेकर दुग्ध संघ अलर्ट, अब लॉन्च हुई स्वाद से भरपूर छेना रबड़ी

गुणवत्ता, नवाचार और उपभोक्ता संतुष्टि को लेकर नैनीताल दुग्ध संघ का बड़ा कदम
हल्द्वानी में हुई अहम बैठक, एजेंटों ने बताया फील्ड का फीडबैक
नई ‘छेना रबड़ी’ ने मचाया मिठास का धमाल, कीमत सिर्फ ₹25 प्रति कप

हल्द्वानी/लालकुआं।
उत्तराखंड के लाखों उपभोक्ताओं के भरोसे का प्रतीक बन चुका ‘आंचल’ ब्रांड अब एक नए सफर की ओर बढ़ चुका है। ग्राहकों की बदलती पसंद और बाज़ार की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ ने हल्द्वानी के कपिलाज रेस्टोरेंट में एजेंटों के साथ एक अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक ने यह साफ संकेत दे दिया कि अब ‘आंचल’ केवल दूध नहीं, एक मजबूत अनुभव बनकर उभरेगा।

बैठक में विभिन्न इलाकों से पहुंचे आंचल एजेंटों ने खुलकर बताया कि उपभोक्ता अब सिर्फ दूध या दही नहीं, गुणवत्ता, स्वाद और पैकेजिंग में भी परफेक्शन चाहते हैं।
डिस्ट्रीब्यूशन में आ रही चुनौतियां, मौसमी दिक्कतें और नए बाजार के लिए सुझाव एजेंडे में रहे।
इस पर संघ के अधिकारियों ने फौरन एक्शन प्लान बनाने और ग्राउंड लेवल सुधार लाने का वादा किया।

लॉन्च हुआ ‘छेना रबड़ी’ – सिर्फ ₹25 में मिठास और सेहत दोनों

बैठक का सबसे खास पल रहा ‘छेना रबड़ी’ नामक नए उत्पाद का शुभारंभ।
ट्रेडिशनल टेस्ट और हेल्दी इंग्रीडिएंट्स से भरपूर यह मिठाई अब ‘आंचल’ की नई पहचान बनने जा रही है।
एक कप की कीमत मात्र ₹25 रखी गई है, जिससे यह हर वर्ग के उपभोक्ता तक पहुंच सके।

“हमारा लक्ष्य सिर्फ दूध बेचना नहीं, उपभोक्ताओं की अपेक्षाओं से ऊपर उठना है।”
— मुकेश बोरा, अध्यक्ष, नैनीताल दुग्ध संघ

बैठक में शामिल हुए—
सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी, प्रभारी हल्द्वानी हेमंत पाल, कुलदीप रेकवाल, मोहन पांडे, सुमित तिवारी, सुदर्शन, त्रिलोक, मनोज कुमार जैसे प्रमुख अधिकारी।
वहीं, एजेंटों में मनीष जोशी, रघुवीर सिंह, सुमित जोशी, अतुल अग्रवाल, भुवन व राजू सागुड़ी समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे जिन्होंने बैठक को ज़मीन से जोड़ा।






Related Posts

हल्दूचौड़ सीएचसी में संसाधनों की भारी कमी, समाजसेवियों ने हाईकोर्ट में लगाई जनहित याचिका

Spread the love

Spread the love(नैनीताल)।हल्दूचौड़ क्षेत्र में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की भारी कमी को लेकर समाजसेवियों ने एक बार फिर आवाज उठाई है। अस्पताल के संचालन में…

महिला सम्मान की दिशा में कदम: करवा चौथ पर उत्तराखण्ड में महिला कर्मचारियों को अवकाश

Spread the love

Spread the loveदेहरादून। महिलाओं की धार्मिक आस्थाओं और पारिवारिक मूल्यों को सम्मान देते हुए उत्तराखण्ड शासन ने करवा चौथ पर्व पर महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।सामान्य…

Leave a Reply