आधुनिक रसायन विज्ञान की ओर एक कदम: रानीखेत में “रासायनिक संरचना चित्रण” पर 4 जुलाई को ऑनलाइन कार्यशाला

Spread the love

🧪 आधुनिक रसायन विज्ञान की ओर एक कदम: रानीखेत में “रासायनिक संरचना चित्रण” पर 4 जुलाई को ऑनलाइन कार्यशाला
– डॉ. सैयद जाहिद हसन होंगे मुख्य वक्ता, प्रतिभागियों को मिलेगा ई-प्रमाणपत्र और रिकॉर्डिंग

रानीखेत, 29 जून।
रसायन विज्ञान के क्षेत्र में आधुनिक तकनीकों के प्रयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रानीखेत के रसायन विज्ञान विभाग तथा MetaCHEM Academy के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 4 जुलाई को एक ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का विषय है – “रासायनिक संरचना चित्रण”, जो छात्रों, शोधार्थियों और औद्योगिक क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी।

कार्यशाला के संयोजक डॉ. प्रसून के. जोशी ने बताया कि यह कार्यशाला शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक ज़ूम प्लेटफॉर्म पर आयोजित की जाएगी। इसमें प्रतिभागियों को 2D से 3D मॉडल रूपांतरण, IUPAC नामकरण, रिएक्शन मैकेनिज्म का चित्रण, टीएलसी प्रतिनिधित्व एवं थ्योरीटिकल स्पेक्ट्रा की भविष्यवाणी जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण विषयों पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन देंगे।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता होंगे – डॉ. सैयद जाहिद हसन, जो वर्तमान में दक्षिण कोरिया के POSTECH संस्थान में रिसर्च प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वे पूर्व में टोक्यो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (जापान) तथा आईआईएसईआर पुणे व तिरुवनंतपुरम (भारत) में भी सेवाएं दे चुके हैं।

कार्यक्रम की संरचना में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे संरक्षक (पैट्रन) होंगे, डॉ. भारत पांडे को ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई है, जबकि डॉ. निधि शर्मा और डॉ. गरिमा टम्टा को-कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य करेंगे।

इस कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशिक्षण सत्र की रिकॉर्डिंग, साथ ही ई-प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। पंजीकरण शुल्क भारतीय प्रतिभागियों के लिए ₹200 तथा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों के लिए $8 निर्धारित किया गया है।

पंजीकरण एवं विस्तृत जानकारी के लिए इच्छुक प्रतिभागी www.metachemacademy.com वेबसाइट पर अथवा व्हाट्सएप नंबर +91 9145685941 पर संपर्क कर सकते हैं।


यह कार्यशाला न केवल शैक्षिक जगत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी, बल्कि रसायन विज्ञान की शिक्षा को नए स्तर पर पहुंचाने का कार्य भी करेगी।

Related Posts

हल्दूचौड़ सीएचसी में संसाधनों की भारी कमी, समाजसेवियों ने हाईकोर्ट में लगाई जनहित याचिका

Spread the love

Spread the love(नैनीताल)।हल्दूचौड़ क्षेत्र में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की भारी कमी को लेकर समाजसेवियों ने एक बार फिर आवाज उठाई है। अस्पताल के संचालन में…

महिला सम्मान की दिशा में कदम: करवा चौथ पर उत्तराखण्ड में महिला कर्मचारियों को अवकाश

Spread the love

Spread the loveदेहरादून। महिलाओं की धार्मिक आस्थाओं और पारिवारिक मूल्यों को सम्मान देते हुए उत्तराखण्ड शासन ने करवा चौथ पर्व पर महिला कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।सामान्य…

Leave a Reply