
पंचायत चुनाव 2025: जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों का प्रशिक्षण 2 जुलाई को हल्द्वानी में
नैनीताल, 1 जुलाई।
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। चुनाव की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिले में तैनात सभी जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को 2 जुलाई को निर्वाचन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को प्रसार प्रशिक्षण केंद्र (ETC), बागजाला, हल्द्वानी में पूर्वाह्न 11:00 बजे से आयोजित किया जाएगा।
इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) अनामिका ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे समय से पूर्व प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित हों और प्रशिक्षण को गंभीरता से लें।
यह प्रशिक्षण चुनावी प्रक्रिया, आचार संहिता, और आपात स्थिति में कार्रवाई जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं को लेकर होगा।