नैनीताल ब्रेकिंग: सलड़ी गांव के पास अवैध लीसा का भंडाफोड़, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

Spread the love


नैनीताल ब्रेकिंग: सलड़ी गांव के पास अवैध लीसा का भंडाफोड़, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग स्थित सलड़ी गांव के पास वन विभाग को अवैध लीसा कारोबार पर बड़ी सफलता मिली है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग की एसओजी टीम और नैनीताल वन प्रभाग की वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में लीसा जब्त किया है।

सूचना के अनुसार, पहाड़ से हल्द्वानी की ओर आ रही लीसे से लदी एक पिकअप कार सलड़ी गांव के पास झाड़ियों में छिपाकर खड़ी थी। मुखबिर से मिली विशेष सूचना पर तराई पूर्वी वन प्रभाग की एसओजी टीम सक्रिय हुई और इलाके में जगह-जगह टीमों को तैनात किया गया।

देर रात मुखबिर से पुनः सूचना मिलने पर एसओजी टीम ने सलड़ी गांव के पास संदिग्ध वाहन की मौजूदगी की पुष्टि की। चूंकि यह क्षेत्र नैनीताल वन प्रभाग के अंतर्गत आता था, इसलिए एसओजी टीम ने तत्काल नैनीताल वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी से संपर्क कर संयुक्त अभियान की योजना बनाई।

मौके पर पहुंची नैनीताल वन विभाग की टीम को देखते ही लीसा तस्कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने कंटेनरों में भरे लीसे को झाड़ियों में फेंक दिया। वन विभाग की टीम ने पिकअप कार को अपने कब्जे में ले लिया है।

इस संयुक्त अभियान में दोनों वन प्रभागों की टीमों ने भारी मात्रा में अवैध लीसा बरामद किया है, जिससे क्षेत्र में सक्रिय तस्करों में हड़कंप मच गया है।

वन विभाग अब तस्करों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहा है। इस मामले में जल्द ही बड़े खुलासे और नाम सामने आ सकते हैं।


Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply