
दिन-दहाड़े बंद घर में चोरी करने वाला हिस्ट्रीशीटर साथी सहित गिरफ्तार: लालकुआँ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सोने-चाँदी के जेवरात, अवैध तमंचा और मोटरसाइकिल बरामद

लालकुआँ। क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए लालकुआँ पुलिस ने कुख्यात हिस्ट्रीशीटर समेत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गए सोने-चाँदी के जेवरात, अवैध तमंचा, जिन्दा कारतूस और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
घटना 18 जून 2025 की है, जब श्रीमती गीता जोशी निवासी बमेठा बंगर, हल्दुचौड़ ने कोतवाली लालकुआँ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिन में अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोड़कर कीमती जेवरात चोरी कर लिए। इस पर थाना लालकुआँ में मु0अ0सं0 125/25, धारा 305(1)/331(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक शंकर नयाल, प्रभारी चौकी हल्दुचौड़ को सौंपी गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र के नेतृत्व, सीओ लालकुआँ श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक दिनेश फर्त्याल के मार्गदर्शन में एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने क्षेत्र के 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच और 30 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की।
लगातार प्रयासों के बाद 01 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को हल्दुचौड़ क्षेत्र से चोरी का सामान बेचने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी:
नाहिद खान पुत्र ताहिर खान, निवासी अलीखाँ मोहल्ला, हाथा, कोतवाली काशीपुर , नूरुद्दीन पुत्र अफसर आलम, निवासी कूचबिहार, काशीपुर।
अभियुक्त नाहिद खान उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में कुल 16 संगीन मामलों में वांछित है। उसके विरुद्ध चोरी, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
बरामद सामान: नाहिद खान से 01 मंगलसूत्र (पीली धातु),02 झुमके (पीली धातु),02 पायल (सफेद धातु) 01 अवैध तमंचा01 जिन्दा कारतूस (315 बोर) ।
नूरुद्दीन से: 01 मंगलसूत्र (पीली धातु) 01 बिछुआबिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल ।
नाहिद खान पर बाजपुर, काशीपुर, दिनेशपुर, गदरपुर, रामनगर, रुद्रपुर, कुण्डा और धामपुर बिजनौर में चोरी, अवैध शस्त्र, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत 16 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी टीम में शामिल: उ0नि0 शंकर नयाल , का0 दलीप कुमार, का0 उमेश गिरी का0 मनीष कुमार, का0 चंद्रशेखर मल्होत्रा, का0 कुबेर राणा।
पुलिस की तत्पर कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने टीम को ₹2,500 पुरस्कार देने की घोषणा की है।

लालकुआँ क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बीच पुलिस की इस कामयाबी को जनता ने सराहा है। अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान और अधिक सख्ती से चलाया जाएगा।