गधेरे में डूबे दो एयरफोर्स जवान, दोस्तों के साथ घूमने आए थे भीमताल

Spread the love

गधेरे में डूबे दो एयरफोर्स जवान, दोस्तों के साथ घूमने आए थे भीमताल

रिपोर्टर: मुकेश कुमार

हल्द्वानी। पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश के चलते गधेरे और छोटे नाले उफान पर हैं, बावजूद इसके लोग लापरवाही बरतते हुए इन खतरनाक जलधाराओं के समीप पहुंच रहे हैं। इसी लापरवाही ने शनिवार को दो एयरफोर्स जवानों की जान ले ली। नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत चाफी के मुसाताल गधेरे में नहाते समय एयरफोर्स के दो जवान डूब गए। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर दोनों शवों को बाहर निकाला गया।

घटना शनिवार दोपहर की है। सीओ प्रमोद साह ने जानकारी दी कि पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात आठ युवा (चार पुरुष व चार युवतियां) भीमताल क्षेत्र में घूमने आए थे। इसी दौरान चार युवक – प्रिंस यादव, साहिल, सौरभ सिंह और बृजेंद्र – पास के मुसाताल गधेरे में नहाने उतर गए। नहाते समय अचानक पानी गहराई में जाने के कारण प्रिंस यादव और साहिल डूबने लगे।

साथियों ने बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने और गहराई अधिक होने के चलते उन्हें नहीं बचाया जा सका। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद एक घंटे में दोनों युवकों के शव बाहर निकाले गए।

सीओ साह ने बताया कि सभी युवक पंजाब के पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन में तैनात हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

प्रशासन ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि बरसात के मौसम में उफनते गधेरों, नालों और तालाबों के पास न जाएं और अपनी जान को जोखिम में न डालें।

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में अचानक जलस्तर बढ़ना आम बात है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर चेतावनी जारी की जाती रही है, लेकिन लापरवाही अब जानलेवा बन रही है।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply