जनता की आवाज बनूंगा, वादे नहीं, विकास करूंगा’: इन्द्रपाल आर्य

Spread the love


जनता की ताकत से मैदान में उतरे इन्द्रपाल आर्य, बोले- विकास और नशामुक्ति मेरा संकल्प


लालकुआं (रिपोर्टर मुकेश कुमार):
गौलापार स्थित खेड़ा क्षेत्र से वरिष्ठ समाजसेवी इन्द्रपाल आर्य ने क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद उन्होंने क्षेत्र में भव्य रोड शो निकाला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। इस दौरान स्थानीय जनता ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत कर जीत की शुभकामनाएं दीं।

इन्द्रपाल आर्य ने कहा कि वे जनशक्ति से प्रेरित होकर चुनाव मैदान में उतरे हैं और जनता की सेवा ही उनका एकमात्र उद्देश्य है। उन्होंने वादा किया कि अगर उन्हें जनता का समर्थन मिला, तो वे क्षेत्र को एक आदर्श पंचायत में बदलने का प्रयास करेंगे।

जनसमस्याओं के समाधान को लेकर किया संकल्प:
इन्द्रपाल आर्य ने कहा कि क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पेयजल की है, जिसे वे अपनी प्राथमिकता में रखेंगे। साथ ही हर घर को पक्के रास्ते से जोड़ने, रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करने और पंचायत में नई योजनाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

नशामुक्ति और महिलाओं के लिए विशेष योजनाएं:
उन्होंने कहा कि वे क्षेत्र को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेकर चुनाव लड़ रहे हैं। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के क्षेत्र में ठोस कदम उठाएंगे। महिलाओं को घर बैठे रोजगार दिलाने के लिए सहायता समूहों और अन्य योजनाओं के माध्यम से काम किया जाएगा।

‘वादा नहीं संकल्प है सेवा का’:
इन्द्रपाल आर्य ने कहा, “मैं जनता की आवाज बनकर काम करूंगा। अगर गांव वालों के अधिकारों के लिए लड़ना भी पड़ा, तो पीछे नहीं हटूंगा। अपने वादों से कभी पीछे नहीं हटूंगा और हर सरकारी योजना का लाभ लोगों तक पहुंचाऊंगा।”

रोड शो और नामांकन के साथ इन्द्रपाल आर्य ने यह संदेश साफ कर दिया है कि वे जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अब देखना यह है कि जनता उन्हें विकास पुरुष के रूप में स्वीकार करती है या नहीं।

Related Posts

बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

Spread the love

Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

Leave a Reply