रक्तदान की सेवा सर्वोपरि – गुप्ता

Spread the love

■नारायण सिंह रावत सितारगंज| भारत विकास परिषद शाखा सितारगंज एवं उजाला सिग्नस एस एच अस्पताल के द्वारा श्रीरामलीला परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर के आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रान्तीय अध्यक्ष आर के गुप्ता व प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल ने विधिवत् मां भारती व स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया।

मुख्य अतिथि आर के गुप्ता ने कहा कि रक्तदान की सेवा सर्वोपरि है आपके द्वारा दिया गया रक्त ऐसे समय में जब इसकी आवश्यकता हो उस जरुरतमंद व्यक्ति के काम आये तो हमारा उद्देश्य व कैम्प सफल हो जाता है। विशिष्ट अतिथि प्रभारी निरीक्षक कोतवाल भूपेन्द्र बृजवाल ने कहा कि जब जब कैम्प का आयोजन होता है कोतवाली भी इस पुण्य काम में सदैव सहयोगी रहती है,सर्व धर्म सेवार्थ के तहत परिषद बिना भेदभाव के बहुत ही अच्छे कार्य समाजहित में करती है जो कि सराहनीय है।

शिविर में 35 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में प्रान्तीय महासचिव नरेश कंसल, प्रान्तीय प्रकल्प संयोजक अजीत सिंह जोशन,प्रान्तीय मिडिया प्रभारी महेश मित्तल,संरक्षक पवन बड़सीवाल,अध्यक्ष सुरेश जैन,सचिव अमित गोयल,कोषाध्यक्ष मनीष मित्तल,कार्यक्रम संयोजक राजू हरियाणवी,राजन सिंह,मृदुल त्रिपाठी,अनन्त प्रकाश शुक्ला,पालिकाध्यक्ष हरीश दुबे,एसएसआई हरविन्दर सिंह,विनय गर्ग,मयंक मित्तल आदि उपस्थित रहे!

  • Related Posts

    बिंदुखत्ता मामले की दिल्ली में सुनवाई, आयोग ने दी कानूनी स्पष्टीकरण

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली।नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में बिंदुखत्ता से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। यह मामला प्रभु गोस्वामी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र से…

    राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया।

    Spread the love

    Spread the loveराष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग ने बिंदुखत्ता मांग पर राज्य सरकार से जवाब तलब किया। मुख्य सचिव और डीएम नैनीताल को 17 नवंबर को नई दिल्ली में पेश होने…

    Leave a Reply