

अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 2025 पर अल्मोड़ा में जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
अल्मोड़ा, 17 जुलाई 2025। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति, बालप्रहरी और बालसाहित्य संस्थान अल्मोड़ा के संयुक्त तत्वावधान में इस वर्ष भी जनपद स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता बच्चों में लेखन प्रतिभा को प्रोत्साहित करने, वैज्ञानिक सोच को विकसित करने और सम-सामयिक विषयों से जोड़ने के उद्देश्य से सन् 1994 से लगातार आयोजित की जा रही है। इस वर्ष के आयोजन में मैसर्स गोपाल डेयरी, अल्मोड़ा का सहयोग प्राप्त हुआ है।
प्रतियोगिता को तीन वर्गों में बांटा गया है। प्राथमिक वर्ग (कक्षा 3 से 5) के लिए विषय है – “बारिश में हम बहुत खुश हो जाते हैं”। जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8) के छात्र अपने गांव या क्षेत्र के किसी एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पर लिखेंगे। वहीं, सीनियर वर्ग (कक्षा 9 से 12) के लिए विषय रखा गया है – “गांव के लोग शहर/नगर/महानगरों में अपने घर बना रहे हैं”। शब्द सीमा क्रमशः 250, 500 और 750 शब्दों की होगी।

यह प्रतियोगिता विद्यालय स्तर से शुरू होगी, जहां से प्रत्येक वर्ग से शीर्ष तीन निबंधों को जनपद स्तर के लिए भेजा जाएगा। विद्यालय स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। जनपद स्तर पर चयनित पांच सर्वश्रेष्ठ निबंधों को पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर 7 सितंबर, 2025 (रविवार) को आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को अल्मोड़ा आने-जाने हेतु बस भाड़ा भी प्रदान किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु कोई शुल्क नहीं है। प्रधानाचार्य की संस्तुति प्रत्येक निबंध के साथ अनिवार्य है। आयोजकों ने सभी विद्यालयों से अनुरोध किया है कि वे अपने छात्रों को इस प्रतियोगिता में अधिकाधिक भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करें।
प्रतिभागी छात्र मूल निबंध, मूल्यांकन पत्र (जिसमें मूल्यांकन करने वालों के नाम, फोन नंबर और विद्यालय के फोन नंबर स्पष्ट हों) तथा प्रधानाचार्य की संस्तुति के साथ अपने निबंध 25 अगस्त, 2025 तक निम्नलिखित पते पर भेज सकते हैं –
संपादक, बालप्रहरी, दरबारीनगर, पूर्वी पोखरखाली, अल्मोड़ा।
निबंध साधारण डाक, पंजीकृत डाक या हाथों-हाथ भी जमा किए जा सकते हैं। हाथों-हाथ जमा करने का स्थान है – कालिका बुक डिपो, पालिका बाजार, चौघानपाटा, अल्मोड़ा।
प्रतियोगिता से संबंधित किसी भी जानकारी हेतु बालप्रहरी के संपादक श्री उदय किरौला से मोबाइल नंबर 9412162950 पर संपर्क किया जा सकता है या ईमेल आईडी balprahri@gmail.com पर मेल किया जा सकता है। बच्चों की कविता, कहानी, ड्राइंग आदि का निःशुल्क प्रकाशन, बुलेटिन सदस्यता या ऑनलाइन कार्यशालाओं में भागीदारी हेतु व्हाट्सएप नंबर 9557619107 पर संपर्क किया जा सकता है।
यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक रचनात्मक मंच है, जो उन्हें आत्मप्रकाशन, सामाजिक समझ और देशभक्ति से जोड़ती है। आयोजकों ने अपेक्षा जताई है कि जिले के सभी विद्यालय इस पहल में सक्रिय सहयोग देंगे और अधिक से अधिक बच्चों को भाग लेने का अवसर देंगे।
रिपोर्ट: संवाददाता, अल्मोड़ा