नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट: 21 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र।

Spread the love

नैनीताल में भारी बारिश का अलर्ट: 21 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र
प्रशासन ने की सतर्क रहने की अपील, आपदा प्रबंधन टीम अलर्ट मोड पर

लालकुआं/नैनीताल, 20 जुलाई 2025:
नैनीताल जिले में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी ‘ऑरेंज अलर्ट’ को देखते हुए जिला प्रशासन ने 22 जुलाई, सोमवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों के लिए लागू होगा। साथ ही, समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में भी छुट्टी रहेगी।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष वंदना द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि गरज के साथ तेज वर्षा, आकाशीय बिजली तथा भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका के चलते यह निर्णय जनहित में लिया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना जताई गई है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में जलस्तर अचानक बढ़ सकता है।

हाल के दिनों में जिले के कई इलाकों में भारी बारिश से जनजीवन पहले ही प्रभावित हो चुका है। ऐसे में बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने एहतियातन यह कदम उठाया है।

प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्यों, प्राचार्यों एवं निदेशकों को अपने संस्थानों में निर्धारित समय पर मौजूद रहने का निर्देश भी जारी किया है, ताकि आपात स्थिति में आवश्यक समन्वय किया जा सके। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को अलर्ट मोड पर रखा गया है और राहत एवं बचाव कार्यों के लिए तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें, पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, नैनीताल

यह निर्णय बच्चों और नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया है। प्रशासन की अपील है कि सभी लोग सतर्क रहें और किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें। प्राकृतिक आपदा के इस समय में सामूहिक सहयोग और अनुशासन से ही हम किसी भी संकट से सुरक्षित रह सकते हैं।


Related Posts

केदारनाथ में सोना या पीतल? गर्भगृह पर उठा सवाल, RTI से बड़ा खुलासा

Spread the love

Spread the love 🔶 केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत का मामला विवादों में, आरटीआई से सनसनीखेज खुलासे केदारनाथ मंदिर के पवित्र गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने…

वृक्षारोपण के लिए डॉ. आशुतोष पन्त की पहल: गौलापार क्षेत्र में निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण

Spread the love

Spread the love 🌳 वृक्षारोपण के लिए डॉ. आशुतोष पन्त की प्रेरणादायी पहल: गौलापार क्षेत्र में निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण 🌳 हल्द्वानी, 20 जुलाई।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक…

Leave a Reply