
🌳 वृक्षारोपण के लिए डॉ. आशुतोष पन्त की प्रेरणादायी पहल: गौलापार क्षेत्र में निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण 🌳
हल्द्वानी, 20 जुलाई।
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायी पहल करते हुए हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र में शनिवार को वृहद पौधरोपण अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर फलदार पौधों का निःशुल्क वितरण किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व पर्यावरणविद् एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पन्त ने किया।
डॉ. पन्त ने बताया कि एक अगस्त से सितम्बर तक वृहद पौध भेंट कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। हालांकि वृक्षारोपण का कार्य विगत कई सप्ताहों से जारी है, किंतु इस कार्यक्रम को व्यापक जनभागीदारी और परिणामदायी बनाने के उद्देश्य से इसे और विस्तृत किया जा रहा है।
शनिवार को गौलापार क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छोटे-छोटे समूहों में एकत्रित लोगों को निःशुल्क फलदार पौधे भेंट किए गए। यद्यपि तकनीकी कारणों से वाहन में थोड़ी गड़बड़ी आने के कारण कार्यक्रम में विलंब हुआ, फिर भी स्थानीय लोगों का उत्साह बना रहा।
इस अवसर पर श्री सागर टम्टा और श्री प्रकाश सिंह सहित कई अन्य सहयोगियों ने भी योगदान दिया। डॉ. पन्त ने सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा,
“आइए हम सब मिलकर पेड़ लगाएं, उन्हें बचाएं और धरती को सुंदर बनाएं।”
इस प्रेरणादायक अभियान से क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और वृक्षारोपण के महत्व को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।