🗳 पंचायत चुनाव 2025: क्षेत्र में नई नेतृत्वकारी ताकतें उभरीं, महिलाओं का दबदबा बरकरार 🗳
रिपोर्ट: मुकेश कुमार
नैनीताल/गौलापार – पंचायत चुनाव 2025 के परिणामों में आज सुबह से ही हलचल तेज रही। कई ग्राम सभाओं व क्षेत्र पंचायतों में नए चेहरे विजयी होकर सामने आए, वहीं महिलाओं ने भी मजबूती से नेतृत्व की कमान संभाली।
🔹 बसंतपुर से क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) पद पर गीता चुफाल ने जीत दर्ज की।
🔹 सीतापुर ग्राम सभा से ग्राम प्रधान बनीं सोनिया प्रीत, जिन्होंने जनता के विश्वास पर खरा उतरते हुए निर्णायक बढ़त के साथ विजय हासिल की।
🔹 किशनपुर रैकवाल से तारेश बिष्ट ग्राम प्रधान पद पर जीतकर क्षेत्रीय जनता की पहली पसंद साबित हुए।
🔹 लखनमंडी से बीडीसी पद पर मनमोहन गड़कोटी ने सफलता पाई, जिन्हें क्षेत्र में विकासशील सोच के लिए जाना जाता है।
🔹 जगतपुर (गौलापार) से बीडीसी पद पर विक्रम बरगली ने जीत दर्ज की, जो लंबे समय से जनसंपर्क व सेवा में सक्रिय रहे हैं।
सबसे अहम मुकाबला जिला पंचायत सदस्य सीट पर देखने को मिल रहा है, जहां लीला बिष्ट ने लगभग 1300 से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है।
वहीं, बीजेपी अधिकृत प्रत्याशी अनीता बेलवाल पिछड़ती नजर आ रही हैं, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में चिंता का माहौल है।
इन परिणामों ने साफ कर दिया है कि जनता अब जमीनी कार्य करने वालों और ईमानदार छवि वाले जनप्रतिनिधियों को तरजीह दे रही है।
सभी विजेताओं को शुभकामनाएं — अब जनता को अपेक्षा है विकास, पारदर्शिता और जवाबदेही की।
#PanchayatChunav2025 #GramPradhan #BDCResults #ZilaPanchayat #UttarakhandElections