वृद्धा महिला की फ़सल को बर्बाद कर रहे पड़ोसी पर कार्रवाई की गुहार

Spread the love


हल्द्वानी (नैनीताल): हल्द्वानी के गाँव हल्दुपोखरा दर्मवाल की निवासी एक वृद्ध महिला, लीला देवी कुलियाल, ने अपने पड़ोसी किशन सिंह नेगी पर अपनी फसलों को नुकसान पहुँचाने का आरोप लगाया है। लीला देवी ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है और पड़ोसी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की माँग की है।


महिला ने राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उपजिलाधिकारी और वन अधिकारी जैसे उच्चाधिकारियों को भेजे गए अपने शिकायती पत्रों में कहा है कि उनके पड़ोसी किशन सिंह नेगी ने उनकी ज़मीन से सटे अपनी ज़मीन पर पेड़ लगाए हैं। इन पेड़ों की शाखाएँ और फल उनकी ज़मीन पर गिरते हैं, जिससे उनकी फसल को लगातार नुकसान हो रहा है। महिला ने आरोप लगाया है कि किशन सिंह नेगी एक दबंग और शराबी व्यक्ति है जो आए दिन उन्हें परेशान करता है और गाली-गलौज करता है।


लीला देवी के अनुसार, वह कई बार इस मामले की शिकायत कर चुकी हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे मौके पर जाकर नियमानुसार पेड़ों की कटाई करवाएँ और किशन सिंह के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करें।


इस संबंध में, सीएम हेल्पलाइन पर भी एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसका क्रमांक CMHL-082025-11-812147 है। शिकायत में भी इन्हीं आरोपों का जिक्र किया गया है और अधिकारियों से इस मामले में जल्द समाधान करने की अपील की गई है। एक अन्य शिकायत, जिसका क्रमांक CMHL-122024-11-676493 है, में भी इसी तरह की समस्या का उल्लेख है।


इस मामले पर “मददकर्ता” हेमंत सिंह गौनिया ने भी हस्ताक्षर किए हैं और यह बयान दिया है कि प्रार्थी के कथन सत्य पाए गए हैं और अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।


लीला देवी ने कहा कि वह एक अकेली वरिष्ठ नागरिक हैं और उनके पति स्वर्गीय भगवान सिंह कुलियाल के देहांत के बाद उनके जीवन-यापन का एकमात्र सहारा यही खेती है। वह अधिकारियों से शीघ्र अति शीघ्र न्याय की उम्मीद कर रही हैं।

Related Posts

ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूस

Spread the love

Spread the love ग्राम पंचायत दीना से पूजा बिष्ट बनीं प्रधान, भारी बारिश में निकाला विजय जुलूसरिपोर्टर – मुकेश कुमार, लालकुआं लालकुआं। हल्दूचौड़ स्थित दीना ग्रामसभा क्षेत्र से ग्राम प्रधान…

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: आरक्षण का अंतिम प्रस्ताव जारी, 4 अगस्त तक मांगी गईं आपत्तियां

Spread the love

Spread the love उत्तराखंड पंचायत चुनाव: आरक्षण का अंतिम प्रस्ताव जारी, 4 अगस्त तक मांगी गईं आपत्तियां हरिद्वार को छोड़ सभी जिलों में पंचायत अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण तय…

Leave a Reply