
पाण्डेगांव में 13वें संस्कृत पखवाड़े का शुभारंभ 10 अगस्त को
नैनीताल। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी (उत्तराखंड सरकार) और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय (नवदक्षिणी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 13वें संस्कृत पखवाड़े का शुभारंभ समारोह 10 अगस्त 2025 (रविवार) को प्रातः 10:30 बजे पाण्डेगांव, कोटाबाग (नैनीताल) में आयोजित होगा।
यह आयोजन संस्कृत के प्रचार-प्रसार और संरक्षण को समर्पित है। कार्यक्रम के अंतर्गत पाठ, प्रवचन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जिसमें संस्कृत प्रेमी, विद्वान और विद्यार्थी सम्मिलित होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि और अन्य अतिथियों की सूची आयोजकों द्वारा शीघ्र जारी की जाएगी।
उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के सहायक निदेशक वाई. पी. सैमली और स्थानीय ग्राम प्रमुख श्रीमती प्रमिला पाण्डे ने सभी संस्कृत प्रेमियों, ग्रामीणों और विद्यार्थियों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह किया है।