श्रमिकों के मानदेय में 68% तक की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आँचल दुग्ध संघ बना उत्पादकों व श्रमिकों का सहारा

Spread the love


श्रमिकों के मानदेय में 68% तक की ऐतिहासिक बढ़ोतरी, आँचल दुग्ध संघ बना उत्पादकों व श्रमिकों का सहारा

लालकुआं। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड में अध्यक्ष मुकेश बोरा के नेतृत्व में आयोजित प्रबंध समिति की बैठक में इतिहास रचने वाले निर्णय लिए गए। बैठक में संस्था हित से जुड़े कई प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए, जिनमें सबसे अहम रहा श्रमिकों के मानदेय में औसतन 68% की रिकॉर्ड बढ़ोतरी।

अध्यक्ष मुकेश बोरा ने प्रेस वार्ता में कहा कि “यह फैसला सिर्फ संख्याओं का खेल नहीं है, बल्कि हमारे श्रमिकों की मेहनत और त्याग का सम्मान है। श्रमिक हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, उनकी खुशहाली ही प्रदेश की खुशहाली है।”

इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी बढ़ोतरी

  • अति कुशल श्रमिकों का मानदेय ₹15,500 से बढ़ाकर ₹25,000 किया गया।
  • कुशल श्रमिकों का ₹14,000 से बढ़ाकर ₹23,000।
  • अर्धकुशल श्रमिकों का ₹13,000 से बढ़ाकर ₹22,000।
  • अकुशल श्रमिकों का ₹12,000 से बढ़ाकर ₹21,500।

विशेषज्ञों के अनुसार यह अब तक की सबसे बड़ी छलांग है, जिसे श्रमिक संगठनों ने “आर्थिक संजीवनी” और अध्यक्ष की “दूरदर्शिता व संवेदनशीलता का प्रमाण” बताया।

कर्मचारियों के हित में बड़े फैसले

बैठक में यह भी तय हुआ कि सभी कर्मचारियों को दीपावली से पूर्व दो जोड़ी वर्दी व जूते दिए जाएंगे। स्कूटी और मोटरसाइकिल खरीदने के लिए ₹1 लाख तक का फंड उपलब्ध कराया जाएगा। भवन ऋण की सीमा ₹2 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई। साथ ही नियमित कर्मचारियों की पदोन्नति, डीए और सातवें वेतन आयोग का एरियर जारी करने की घोषणा भी की गई।

वार्षिक अधिवेशन हेतु एक हजार क्षमता वाले हॉल के निर्माण का निर्णय लिया गया। दूध उत्पादन को 1.10 लाख लीटर से बढ़ाकर 1.50 लाख लीटर करने की कार्ययोजना और विपणन को अधिक प्रभावी बनाने की योजना भी बनाई गई।

कानूनी कार्रवाई और पारदर्शिता पर जोर

बैठक में कर्मचारियों के EPF के 35 लाख रुपये गवन करने पर सिद्धि इंटरप्राइजेज के खिलाफ न्यायिक कार्रवाई का फैसला हुआ। इसी फर्म द्वारा ₹1.02 करोड़ जीएसटी न जमा करने पर वसूली और कानूनी कार्यवाही का भी निर्णय लिया गया।

समाज और खेलों के प्रति संवेदनशीलता

बिंदुखत्ता स्थित हरीश पवार स्कूल की फुटबॉल टीम को राष्ट्रीय स्तर पर तीसरी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु ₹35,000 का चेक प्रदान किया गया।

आपदा और कठिन समय में सहारा

हाल ही में गौशाला अग्निकांड में एक भैंस और एक पड़िया की मृत्यु पर ₹18,000 तथा दूसरी घटना में दुधारू गाय की मृत्यु पर ₹10,000 की आर्थिक सहायता संघ द्वारा दी गई। इसके अलावा धारी पलड़ा समिति के बीमार सदस्य के.डी. दानी को ₹15,000 की सहायता प्रदान कर अध्यक्ष मुकेश बोरा ने मानवीय संवेदनशीलता दिखाई।

सरकार के प्रति आभार

अध्यक्ष ने प्रदेश के दुग्ध विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “मंत्री बहुगुणा हर समस्या का तुरंत समाधान करवाते हैं और मुख्यमंत्री ने प्रोत्साहन राशि मैदानी क्षेत्रों में लागू करने की घोषणा की है। हम शीघ्र ही उनसे भेंट कर इस योजना को लागू करने का अनुरोध करेंगे।”

गाँव-गाँव पहुँचा विश्वास

मुकेश बोरा ने कहा, “दूध उत्पादकों और उपभोक्ताओं का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूँजी है। आँचल की गुणवत्ता हमारी पहचान है और इसे हर घर तक पहुँचाना हमारा संकल्प है।”
आज लालकुआं और पर्वतीय क्षेत्रों के गाँव-गाँव में श्रमिकों के चेहरे की मुस्कान और उत्पादकों की उम्मीदें इसी नेतृत्व की देन हैं।

अध्यक्ष की दूरदर्शिता की गूँज

कर्मचारी संगठनों ने कहा कि इतनी बड़ी वेतन वृद्धि आज तक किसी भी संस्था में नहीं हुई। यह निर्णय मुकेश बोरा के मजबूत नेतृत्व और श्रमिकों-उत्पादकों के प्रति उनकी गहरी संवेदनशीलता का परिणाम है।


#नैनीताल_दूध_संघ#दुग्ध_संगठन#उत्तराखंड#श्रमिक_मानदेय#सातवां_वेतन_आयोग#आर्थिक_न्याय#श्रमिक_हित#बीजेपी_सरकार#उत्तराखंड_सरकार#श्रमिकों_का_सपना#आर्थिक_सहायता#गौशाला_आग_पीड़ित#समाज_सेवा#ऐतिहासिक_निर्णय#नैनीताल_दूध_संघ #श्रमिक_मानदेय #सातवां_वेतन_आयोग

Related Posts

ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की स्थापना, ब्लड डोनेशन और नेत्रदान संकल्प के साथ हुआ शुभारंभ

Spread the love

Spread the love ड्रीमर्स केयर फाउंडेशन की स्थापना, ब्लड डोनेशन और नेत्रदान संकल्प के साथ हुआ शुभारंभ रुद्रपुर। समाज सेवा की दिशा में एक नई पहल के रूप में ड्रीमर्स…

उत्तराखंड PWD में पदों का पुनर्गठन, कई पद अब भी खाली । “रिक्त पदों ने खोल दी विभागीय लापरवाही की पोल”

Spread the love

Spread the love उत्तराखंड PWD में पदों का पुनर्गठन, कई पद अब भी खाली देहरादून। उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग (PWD) में अभियंताओं के पदों की संख्या में बड़ा बदलाव किया…

Leave a Reply