सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व
नैनीताल।
रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने स्वास्थ्य संबंधी बैठकों और कार्यक्रमों में अपनी अनुपस्थिति के दौरान प्रतिनिधित्व करने के लिए बिंदुखत्ता निवासी श्री बालम सिंह पुत्र श्री नर सिंह को स्वास्थ्य प्रतिनिधि नामित किया है।

जारी पत्र के अनुसार, श्री बालम सिंह (मोबाइल नं. 9634973688), निवासी- पश्चिमी राजीव नगर, बिंदुखत्ता, दोली रेंज, लालकुआं, जिला नैनीताल (उत्तराखंड) को अब विधानसभा लालकुआं क्षेत्र का स्वास्थ्य प्रतिनिधि घोषित किया गया है।
इस निर्णय के बाद अब श्री बालम सिंह सांसद अजय भट्ट की ओर से स्वास्थ्य से संबंधित बैठकों एवं अन्य कार्यों में प्रतिनिधित्व करेंगे।
प्रतिलिपि प्रेषित
- मुख्य विकास अधिकारी, जिला नैनीताल
- मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला नैनीताल
- श्री बालम सिंह (नव नियुक्त प्रतिनिधि)
सांसद अजय भट्ट द्वारा यह नियुक्ति बिंदुखत्ता व लालकुआं क्षेत्र के लिए एक अहम कदम मानी जा रही है, जिससे स्वास्थ्य क्षेत्र में जनता की समस्याओं को और मजबूती से उठाया जा सकेगा।
यह नियुक्ति क्षेत्र के लिए नई उम्मीदों का संदेश लेकर आई है और माना जा रहा है कि इससे स्थानीय स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दे और अधिक सशक्त तरीके से शासन-प्रशासन तक पहुंचेंगे।