
देहरादून, 30 सितम्बर 2025 — उत्तराखण्ड शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग की आधिकारिक अधिसूचना (दिनांक 30.09.2025) के माध्यम से 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को विजयादशमी/दशहरा पर राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है। यह अधिसूचना सचिव विनोद कुमार सुमन ने जारी की है।
अधिसूचना के अनुसार इस दिन राज्य के समस्त शासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, विभागीय कार्यालय तथा अधीनस्थ इकाइयाँ बंद रहेंगी। साथ ही निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 के अंतर्गत बैंक, कोषागार तथा उपकोषागार भी अवकाश में सम्मिलित होंगे।

सचिव द्वारा निर्देश दिया गया है कि यह आदेश उच्च न्यायालयों, प्रमुख सचिवों, संबंधित विभागाध्यक्षों, समस्त जिलाधिकारी/विभागाध्यक्षों तथा अन्य आवश्यक कार्यालयों को तत्काल प्रेषित किया जाए। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग को आवश्यक प्रचार-प्रसार व सरकारी समाचार पत्रों में प्रसार के निर्देश भी दिए गए हैं तथा प्रशासन को आदेश की प्रतियाँ उपलब्ध कराने का निर्देशन किया गया है।
सरकार के इस निर्णय से कर्मचारी, छात्र और आमजन दशहरा-विजयादशमी का पर्व पारंपरिक रूप से मनाने में सक्षम होंगे।