आँचल दुग्ध संघ की 75वीं डायमंड जुबली समारोह की तैयारी, महिला डेरी कर्मियों के हित में अहम निर्णय

Spread the love

आँचल दुग्ध संघ की 75वीं डायमंड जुबली समारोह की तैयारी, महिला डेरी कर्मियों के हित में अहम निर्णय


लालकुआँ। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड की बोर्ड बैठक संघ कार्यालय में अध्यक्ष मुकेश बोरा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में संघ की 75वीं डायमंड जुबली समारोह और सामान्य वार्षिक अधिवेशन को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्णय लिया गया।


बैठक में महिला डेरी कर्मियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए दीपावली पर्व पर एरियल प्रदान किए जाने का अहम निर्णय लिया गया। साथ ही संघ के प्रशासनिक भवन एवं मीटिंग हॉल के निर्माण कार्य को शीघ्र गति देने पर विशेष बल दिया गया।


अध्यक्ष मुकेश बोरा ने कहा कि आँचल दुग्ध संघ अपने सभी सदस्यों और कर्मचारियों के परिश्रम एवं योगदान को सदैव सम्मानित करता है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों और कर्मियों को प्रोत्साहित एवं पुरस्कृत किया जाएगा।


बैठक में संचालक मंडल सदस्य गोविन्द मेहता, कृष्ण कुमार शर्मा, आनन्द सिंह नेगी, किशन सिंह बिष्ट, महाप्रबंधक अनुराग शर्मा, वित्त प्रभारी उमेश पठालनी, विपणन प्रभारी संजय सिंह भाकुनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।


इस अवसर पर महिला डेरी कर्मियों में दीपा देवी रैकवाल, दीपा देवी, खष्टी देवी, हेमा देवी, पुष्पा देवी, शांति कोरंगा, मुन्नी देवी आर्या एवं नीमा शाह विशेष रूप से उपस्थित रहीं

Related Posts

1 अक्टूबर को दशहरा (विजयादशमी) पर सार्वजनिक अवकाश: सचिव विनोद कुमार सुमन की अधिसूचना

Spread the love

Spread the loveदेहरादून, 30 सितम्बर 2025 — उत्तराखण्ड शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग की आधिकारिक अधिसूचना (दिनांक 30.09.2025) के माध्यम से 1 अक्टूबर 2025 (बुधवार) को विजयादशमी/दशहरा पर राज्यव्यापी सार्वजनिक…

29 वर्षों की सेवा पूर्ण कर दुग्ध संघ के स्तंभ बने दिनेश चौनियाल सेवानिवृत्त”

Spread the love

Spread the loveलालकुआं। नैनीताल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के वरिष्ठ क्षेत्र पर्यवेक्षक दिनेश चंद्र चौनियाल ने 29 वर्षों की उत्कृष्ट सेवाओं के बाद मंगलवार को सेवानिवृत्ति प्राप्त की। इस…

Leave a Reply