
हल्द्वानी।
नैनीताल जिले के काठगोदाम स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) परिसर में रविवार को पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जवानों ने पौधे रोपे और उनकी देखभाल का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में सम्मिलित हुए पर्यावरणविद एवं पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. आशुतोष पन्त ने पौधारोपण की तकनीक और देखभाल के व्यावहारिक सुझाव साझा किए। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ शुरुआती दो वर्षों तक उनकी बच्चों की तरह देखभाल जरूरी है, तभी वे सुरक्षित और मजबूत होकर बढ़ पाते हैं।

डॉ. पन्त ने बताया कि थैली में लगे पौधे को हमेशा जड़ की तरफ से पकड़ना चाहिए, तने से नहीं। थैली को ब्लेड से सावधानीपूर्वक काटना चाहिए ताकि जड़ और मिट्टी अलग न हों। पौधे के लिए गड्ढा गहरा अवश्य बनाया जाए, लेकिन लगाते समय मिट्टी और खाद भरकर पौधा इतनी ही गहराई पर रोपना चाहिए कि उसका तना सतह से ऊपर रहे। पौधारोपण के तुरंत बाद पर्याप्त पानी देना भी अनिवार्य है।
इस अवसर पर डीआईजी श्री शंकर दत्त पांडे, कमांडेंट श्री लीलाधर, असिस्टेंट कमांडेंट श्री रवि सिकरवार, निरीक्षक श्री अशोक जोशी सहित बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे। सभी ने मिलकर पौधारोपण किया और हरियाली के इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
डॉ. पन्त ने पौधे उपलब्ध कराने के अवसर और सहयोग के लिए सीआरपीएफ अधिकारियों एवं जवानों का आभार व्यक्त किया।