अब सेंचुरी भी पंतनगर विश्वविद्यालय की 200 एकड़ भूमि पर लगाएगी 2 लाख यूकेलिप्टस के पौधे।

Spread the love

लालकुआं। सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल को पंतनगर विश्वविद्यालय के 2 सौ एकड़ भूमि में 2 लाख यूकेलिप्टस पौधों के रोपण  करने का लिखित करार हुआ है। 

उक्त जानकारी को साझा करते हुए सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के  महाप्रबंधक रमेश चंद्र ने बताया कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कॉल व पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मोहन सिंह चौहान की उपस्थिति में विश्वविद्यालय के 2 सौ एकड़ भूमि में 2 लाख यूकेलिप्टस पौधों के रोपण करने पर  नियंत्रक पंकज शुक्ला ने हस्ताक्षर किए हैं। श्री चंद्र ने बताया कि उक्त वृक्षारोपण से पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों को प्रयोगात्मक शिक्षा के साथ-साथ परिसर को हरा-भरा रखने व विश्वविद्यालय की आय बढ़ाने में सहायक होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सेंचुरी पल्प पेपर मिल को कच्चा माल नजदीक में ही मिल जाएगा,  पौधारोपण का क्षेत्रफल प्रतिवर्ष बढ़ते रहने पर भी सहमति हुई है। 

 इस अवसर पर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के डॉ अरुण प्रकाश पांडे, नरेश चंद्र, मुकुल रोहतगी, रविंद्र कुमार सिंह व विश्वविद्यालय के विश्वविद्यालय के डॉ एमपी सिंह, डॉ अरविंद तोमर , डॉ सलिल तिवारी, डॉ जयंत सिंह सहित कई विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक व सेंचुरी पल्प पेपर मिल के अधिकारी उपस्थित थे। 

चित्र परिचय-  पंतनगर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ मोहन सिंह चौहान व सेंचुरी पेपर मिल के सीईओ विजय कॉल।

  • Related Posts

    आयुष्मान योजना में रिकॉर्ड बजट वृद्धि, गंभीर बीमारियों को कवर — हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 43.87 करोड़ की प्राप्ति

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली/हल्द्वानी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्ष 2023-24 में बजट आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, योजना…

    आँचल दुग्ध संघ द्वारा 27 लाख 28 हजार रुपये का बोनस वितरित

    Spread the love

    Spread the loveग्राम्य उत्पादकों में उत्साह, मुकेश बोरा का हुआ भव्य स्वागत — आत्मनिर्भर ग्रामीण अर्थव्यवस्था की ओर बड़ा कदम लालकुआं। नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष…

    Leave a Reply