ग्राफिक एरा भीमताल मे हिंदी दिवस अवसर पर एनयू ऑफ जर्नलिस्ट की जिलाअध्यक्ष ने विद्यार्थियों को दिए टिप्स।

Spread the love

■ नारायण सिंह रावत■ 9817435143. भीमताल (नैनीताल)। हिंदी दिवस के अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित एक शानदार कार्यक्रम में नेशनलिस्ट यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स की नैनीताल जनपद इकाई की जिलाअध्यक्ष एवं दैनिक भास्कर की कुमाऊँ ब्यूरो प्रमुख दया जोशी द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार और उसके संरक्षण तथा संवर्घन पर दी गई टिप्स को विद्यार्थियों ने हाथों हाथ लेते हुए मंत्रमुग्ध कर देने वाले भाषण को काफी सराहा।

यहां आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता को प्रतिभागियों ने अपनी वाक पटुता और हिंदी के प्रति जुनून का प्रदर्शन करते हुए इस एक कठिन प्रतियोगिता बनाया। सभी प्रतिभागियों की प्रस्तुति पर गहन विचार-विमर्श करने के बाद विजेता प्रतिभागियों के नामों की घोषणा की गई। जिसमें बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा प्रेरणा गुरूरानी ने प्रथम, बीसीए तीसरे सेमीस्टर के छात्र ललित कैड़ा के द्वितीय और बीबीए पांचवे सेमिस्टर के छात्र स्वर्ण शौर्यम स्वर्णकार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इससे पुर्व इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक डॉ0 एमसी लोहानी एंव आगन्तुक अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

अपनी तरह के विशेष और शानदार कार्यक्रम में वरि0 पत्रकार श्रीमती दया जोशी विश्वविद्यालय प्रबंधन के आमंत्रण पर बतौर निर्णायक हिंदी दिवस समारोह के इस आयोजन में शामिल हुई थी। उनके साथ दैनिक भास्कर के वरि0 पत्रकार सुरेश उपाध्याय और फास्ट न्यूज के संपादक ईश्वरीदत्त भट्ट भी निर्णायक मंडल में शामिल रहे। निर्णायक मंडल की ओर से सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह हिंदी दिवस समारोह हिंदी भाषा के माध्यम से हमारी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित और बढ़ावा देते की हमारी प्रतिबद्धता का एक प्रमाण था।

इस दौरान छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित सभी प्रबुद्धजनों ने अपनी भाषाई विविधता को अपनाने और उसका पोषण करने की शपथ ली।कार्यक्रम के आयोजन में डॉ0 निधि भट्ट पंत, डॉ0 सोमेश शर्मा, डॉ0 प्रकाश गड़िया, डॉ0 फरहा खान, डॉ0 आशीष, पीडीपी हेड ललित सिंह, एसओसी हेड संदीप बुधानी, कमल सांगुड़ी, संदीप बिष्ट, दीक्षा तिवारी, कविता खाती, ईशा तिवारी, आलोक उपाध्याय, सुरभि सक्सेना, रामानुज तिवारी, भावेश जोशी आदि का विशेष योगदान रहा।नेशनलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष त्रिलोक चन्द्र भट्ट एवं महासचिव सुनील मेहता ने यूनियन के प्रदेश कार्यकारिणी की ओर से हिंदी दिवस पर निर्णायक मंडल में शामिल रहे सभी सभी सदस्यों और विश्वविद्यालय को इस शानदार आयोजन के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

  • Related Posts

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    आयुष्मान योजना में रिकॉर्ड बजट वृद्धि, गंभीर बीमारियों को कवर — हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 43.87 करोड़ की प्राप्ति

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली/हल्द्वानी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्ष 2023-24 में बजट आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, योजना…

    Leave a Reply