ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ जांच के लिए कमेटी गठित कई गांव में वाटर कूलर लगाने के मामले में वित्तीय अनियमितता का है आरोप

Spread the love

ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के खिलाफ जांच के लिए कमेटी गठित कई गांव में वाटर कूलर लगाने के मामले में वित्तीय अनियमितता का है आरोप

■नारायण सिंह रावतसितारगंज। क्षेत्र में तैनात ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनू आर्य के खिलाफ शासन के निर्देश पर डीएम ने जांच कमेटी गठित कर दी है। गदरपुर के एसडीएम की अध्यक्षता में चार सदस्य कमेटी बनाई गई है।

सितारगंज क्षेत्र के ग्राम खैरना निवासी अनिल कुमार ने पंचायती राज निदेशालय को शिकायती पत्र भेज कर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनू आर्य पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। इसमें मीनू आर्य पर क्षेत्र के 17 ग्राम पंचायत में वाटर कूलर लगाने के नाम पर नियमों के विरुद्ध ठेका देने और टेंडर के साथ ही बिल पास करने में अनियमित बरतने की बात कही गई थी। ब्लॉक स्तर से सहायक विकास अधिकारी की जांच में प्रथम दृष्टया आरोपों की पुष्टि हुई थी। जांच टीम कई बार मौके पर पहुंची लेकिन आरोपी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी वहां नहीं आई। मीनू आर्य ने जांच टीम से सहयोग भी नहीं किया।

इस पर अनिल कुमार ने मामले की शिकायत पहले जिलाधिकारी और फिर पंचायती राज महानिदेशक से की। महानिदेशक ने डीएम को पत्र भेज कर जांच रिपोर्ट मांगी है। महानिदेशक के आदेश पर डीएम ने चार सदस्यों की जांच कमेटी गठित की है। कमेटी की अध्यक्षता गदरपुर के उप जिला अधिकारी व प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी गौरव पांडे करेंगे। इसके अलावा जांच टीम में सहायक आयुक्त राज्य कर वीर सिंह, उप कोषाधिकारी धीरज तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी सुषमा गौरव शामिल हैं।

  • Related Posts

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    आयुष्मान योजना में रिकॉर्ड बजट वृद्धि, गंभीर बीमारियों को कवर — हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज को 43.87 करोड़ की प्राप्ति

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली/हल्द्वानी। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत–प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत वर्ष 2023-24 में बजट आवंटन में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही, योजना…

    Leave a Reply