■ नारायण सिंह रावत किच्छा। वन विभाग की टीम पर हमला कर आरोपियों को छोड़ने के लिए लगाओ खराब चल रहा है दोस्त लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।
मलकीत सिंह पुत्र कृष्णपाल सिह निवासी पीपलिया शक्तिफार्म वन रक्षक वन विभाग चौकी शहदौरा बरा थाना पुलभट्टा द्वारा शहदौरा जंगल से वन उपज लकड़ी की तस्करी करने वाले दो लोगो को मोटर साइकिल सहित रोका था। जिसमे एक व्यक्ति नन्हे खान मोटर साइकिल व लकड़ी गठ्ठा छोडकर भाग गया था।
वन विभाग की टीम गुड्डू खान को बरामद मोटर साइकिल व लकड़ी के गठ्ठे सहित पकडे गए गुड्डू खान को चौकी लेकर आई और चौकी पर भागा हुआ नन्हे खान उर्फ राज खान अपने साथ शहदौरा के पूर्व प्रधान लाल खान व उसके बेटे सोहेल खान को लेकर लाठी डंडे से लैस होकर वन विभाग की चौकी में आ गए पकडे गये गुड्डू खान को छुडाकर ले गये। जिस सम्दर्भ में मलकीत उपरोक्त द्वारा थाना पुलभट्टा में अभियुक्तगण -गुड्डू खान पुत्र अबरार खान -लाल खान पुत्र चांद खान सोहेल खान पुत्र लाल खान राज खान उर्फ नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासीगण ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर के विरुद्ध वन विभाग की चौकी में आकर वादी व उनकी टीम के साथ लाठी डण्डो से मारपीट कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देना तथा वन चौकी में गिरफ्तार अभियुक्त गुड्डू खान छुडाकर ले जाना के सम्बन्ध में तहरीर दी।
तहरीर के आधार पर थाना पुलभट्टा में गुड्डू खान आदि पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। विवेचना उ0नि0 पवन गिरफ्तारी हेतु थाना स्तर पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अभियुक्त गुड्डू खान उर्फ आरिफ पुत्र अबरार खान व राज खान उर्फ नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासी अलीनगर थाना पुलभट्टा जिला उधमसिह नगर को दिनांक 30 जून की सांय मुखबिर की सूचना पर ग्राम अलीनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण को न्यायालय पेश किया जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अन्य दो अभियुक्त लाल खान व सोहेल खान के घर पर दबिश दी गयी गई।
दोनों फरार चल रहे है। उक्त अभियुक्तगण द्वारा अंतरिम जमानत हेतु उच्च न्यायालय नैनीताल में स्टे हेतु अनुरोध किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त 1-गुड्डू खान उर्फ आरिफ पुत्र अबरार खान निवासी ग्राम अलीनगर थाना पुलभट्टा (उधमसिह नगर) 2-राज खान उर्फ नन्हे खान पुत्र चांद खान निवासी ग्राम अलीनगर। पुलिस टीमएसओ कमलेश भट्ट, उनि पवन जोशी, उनि सुरेश पसबोला, हेड कांस्टेबल रविकान्त शुक्ला, का दीपक बिष्ट