डकैती की योजना बनाते हैं 8 बदमाश गिरफ्तार पुलिस ने जेल कैंप पुराने प्राइमरी स्कूल के पास पकड़ा

Spread the love

■ नारायण सिंह रावत

सितारगंज। सितारगंज पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। सभी जेल जेल कैंप पुराने प्राइमरी स्कूल के पास लूटपाट की योजना बना रहे थे। उनके पास से आया न करो तमंचे स्तरीय समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। जेल कैंप पुराने प्राईमरी स्कूल के पास शक्तिफार्म थाना सितारगंज मे लूटपाट व डकैती की योजना बना रहे 08 अभियुक्त गण को अवैध तमंचे मय कारतूस ,चाकू ,आला नकब के साथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों पर कोतवाली पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तराज मिर्धा निवासी गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो, बरामद एक अवैध तमंचा 315 बोर , एक अदद जिन्दा कारतूश 315 बोर, देवाशीष विश्वास निवासी गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो, बरामदगी एक अदद नाजायज चाकू, गोकुल विश्वास निवासी रतनफार्म नम्बर एक निर्मलनगर, बरामदगी — एक अदद नाजायज चाकू, आकाश मण्डल निवासी गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो, बरामदगी एक अदद नाजायज चाकू, दीपक विश्वास नि. गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर दो, बरामद एक अदद नाजायज चाकू, सुमन सरकार नि. गुरूग्राम शक्तिफार्म नम्बर 2बरामदगी आला नकब सरिया, संजीत बढई निवासी टैगोरनगर 4 शक्तिफार्म, बरामदगी आला नकब सरिया व टार्च, सुभम सिकदार से सरिया निवासी गुरुग्राम शक्तिफार्म। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उनि जगदीश तिवारी चौकी प्रभारी शक्तिफार्म, उनि चन्दन सिह बिष्ट चौकी प्रभारी सिसौना, हे.कानि भूपेन्द्र प्रसाद, कानि भारत भूषण, हरीश कबडवाल, कमल गोस्वामी, कपिल कुमार।

  • Related Posts

    छात्रों को विदेश में पढ़ाई के बारे में दी गई जानकारी.

    Spread the love

    Spread the loveछात्रों को विदेश में पढ़ाई के बारे में दी गई जानकारी ■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। एक निजी होटल में बरेली की संस्था ग्लोबल एजुकेशन की ओर से…

    सफाई नायक का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा.

    Spread the love

    Spread the loveसफाई नायक का बेवजह उत्पीड़न कर रहे हैं नगर पालिका अध्यक्ष हरीश दुबे नगर पालिका अध्यक्ष के खिलाफ सभासदों ने खोला मोर्चा ■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। नगर…

    Leave a Reply