निकाली गई कलश यात्रा, ब्लॉक में संग्रहित किया गया अमृत कलश
■ नारायण सिंह रावत सितारगंज। विकास खण्ड सितारगंज के सभागार में द्वितीय चरण मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा के उपलक्ष्य में शहीद वीर वीरांगनाओं को समर्पित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में सितारगंज क्षेत्र के सम्पूर्ण ग्रामों से घर-घर से लाई गई मिट्टी अथवा चावल को मिलाकर विकास खण्ड में अमृत कलश लाये गये हैं। सभी कलशों की मिट्टी से एक कलश तैयार किया गया है।
इस कलश को जिला स्तर पर भेजा जाएगा। द्वितीय चरण की अमृत कलश यात्रा का सुभारम्भ ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर, जिला अध्यक्ष कमल जिन्दल, सामाजिक कार्यकर्ता पलविन्दर सिंह औलख, मण्डल अध्यक्ष आदेश चौहान, आनन्द बल्लभ भट्ट एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा सीआर आर्य खण्ड विकास अधिकारी की उपस्थिति में विकास खण्ड कार्यालय से पूराने विकास खण्ड सिसौना तक भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसबी बटालियन के जवानों द्वारा तथा स्वंय सहायता समूह के महिलायों द्वारा और अन्य ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एसएसबी एवं स्वंय सहायता समूहों द्वारा किए गए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सभी का मन मोह लिया गया।
कार्यक्रम का संचालन विरेन्द्र राणा और आदित्य कुमार राय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यकम में ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिन्दल, मण्डल अध्यक्ष आदेश चौहान, समाजसेवी पलविन्दर सिंह, आनन्द भट्ट, पूर्व बीडीसी सूरज नारायण, एसएसबी बटालिसन, स्वंय सहायता समूह की महिलाएं शहीदों के परिजन, केसी बहुगुणा, सहायक विकास अधिकारी, नीरज जोशी, उप कार्यक्रम अधिकारी, आदि उपस्थित रहें।