हल्द्वानी। प्रमुख उद्योगपति बृजलाल हॉस्पिटल के चेयरमैन रमेश पाल का निधन हो गया है। वह 74 साल के थे। रविवार सुबह हार्ट अटैक होने पर उनका निधन हो गया।बताया जा रहा है की सुबह वह अपनी कार से बाजार को निकले थे।
लेकिन इसी दौरान अचानक उनके सीने में दर्द उठा।इसके बाद ड्राइवर उन्हें अस्पताल ले गया। जहां अस्पताल में उनका इलाज हुआ, डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। ख़बर सुनते ही पाल ग्रुप सहित शहर की व्यवसायियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है, कल सोमवार सुबह 9 बजे राजपुरा में उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा।