इज ऑफ़ लिविंग व वॉल ऑफ फेम जैसी थीम पर उत्तराखंड उच्च शिक्षा से एकमात्र प्रोफेसर डॉक्टर भारत पांडे का चयन।

Spread the love

हालही में इज ऑफ़ लिविंग थीम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख सचिवों की कांफ्रेंस आयोजित की थी जिसमें देश के 40 अधिकारियों जैसे IAS कमिश्नर में उत्तराखंड से एकमात्र एजुकेशन डिपार्टमेंट से डॉक्टर भारत पांडे को फीडबैक देने के लिए चयन किया गया था। इसके अलावा नीति आयोग ने वॉल का फेम में भी डॉक्टर भारत पांडे को स्थान दिया है यह उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27-29 दिसंबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में देश के प्रमुख सचिवों की कांफ्रेंस आयोजित हुई। इस कांफ्रेंस का थीम “इज ऑफ लिविंग” था, जिसमें भारत के सभी राज्यों से फ़ीडबैक आमंत्रित किए गए थे। इसके माध्यम से उत्तराखंड से भी डॉ. भारत पाण्डेय ने अपना फ़ीडबैक दिया था और वे चयनित किए गए थे। इसके अलावा, नीति आयोग, भारत सरकार की “वॉल ऑफ फेम” में उन्हें स्थान दिया गया है।

यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि पूरे भारत में उत्तराखंड से डॉ. भारत पाण्डेय को चयनित किया गया है। तथा नीति आयोग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित 40 व्यक्तियों में से एक हैं। इससे महाविद्यालय एवं उच्च शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खुशी की बात है और यह उत्तराखंड के लिए गर्व का संकेत है।

  • Related Posts

    उत्तराखंड के दुग्ध उत्पादकों के लिए सकारात्मक संदेश: किसान आयोग उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने किया आँचल दुग्ध संघ लालकुआँ का दौरा

    Spread the love

    Spread the loveलालकुआँ (नैनीताल), उत्तराखंड: उत्तराखंड राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह ने हाल ही में नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड, लालकुआँ का विस्तृत भ्रमण किया।…

    बिंदु खत्ता में FRA 2006 पर प्रशिक्षण कार्यक्रम: वन अधिकारों की बारीकियां समझाई गईं

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं । वन पंचायत संघर्ष समिति के तत्वावधान में बिंदु खत्ता एवं आसपास के वन क्षेत्रों के ग्रामीणों ने वन अधिकार अधिनियम (FRA) 2006 के नियमों, प्रावधानों…

    Leave a Reply