इज ऑफ़ लिविंग व वॉल ऑफ फेम जैसी थीम पर उत्तराखंड उच्च शिक्षा से एकमात्र प्रोफेसर डॉक्टर भारत पांडे का चयन।

Spread the love

हालही में इज ऑफ़ लिविंग थीम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रमुख सचिवों की कांफ्रेंस आयोजित की थी जिसमें देश के 40 अधिकारियों जैसे IAS कमिश्नर में उत्तराखंड से एकमात्र एजुकेशन डिपार्टमेंट से डॉक्टर भारत पांडे को फीडबैक देने के लिए चयन किया गया था। इसके अलावा नीति आयोग ने वॉल का फेम में भी डॉक्टर भारत पांडे को स्थान दिया है यह उत्तराखंड राज्य के लिए गर्व का विषय है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 27-29 दिसंबर 2023 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की अध्यक्षता में देश के प्रमुख सचिवों की कांफ्रेंस आयोजित हुई। इस कांफ्रेंस का थीम “इज ऑफ लिविंग” था, जिसमें भारत के सभी राज्यों से फ़ीडबैक आमंत्रित किए गए थे। इसके माध्यम से उत्तराखंड से भी डॉ. भारत पाण्डेय ने अपना फ़ीडबैक दिया था और वे चयनित किए गए थे। इसके अलावा, नीति आयोग, भारत सरकार की “वॉल ऑफ फेम” में उन्हें स्थान दिया गया है।

यह उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है कि पूरे भारत में उत्तराखंड से डॉ. भारत पाण्डेय को चयनित किया गया है। तथा नीति आयोग द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों से चयनित 40 व्यक्तियों में से एक हैं। इससे महाविद्यालय एवं उच्च शिक्षा विभाग के लिए बड़ी खुशी की बात है और यह उत्तराखंड के लिए गर्व का संकेत है।

  • Related Posts

    बिंदुखत्ता मामले की दिल्ली में सुनवाई, आयोग ने दी कानूनी स्पष्टीकरण

    Spread the love

    Spread the loveनई दिल्ली।नई दिल्ली में सोमवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग में बिंदुखत्ता से संबंधित मामले की सुनवाई हुई। यह मामला प्रभु गोस्वामी द्वारा दायर उस प्रार्थना पत्र से…

    बिन्दुखत्ता में वन आरक्षण प्रक्रिया अवैध, राजस्व ग्राम बनाने की मांग फिर तेज

    Spread the love

    Spread the loveवन अधिकार समिति ने जिलाधिकारी नैनीताल को सौंपा पुनः अभ्यावेदन, कहा—1966 की अधिसूचना रद्द कर पूरी की जाए बन्दोबस्ती प्रक्रियाहल्द्वानी, 18 अक्टूबर।उत्तराखंड के सबसे बड़े वन ग्रामों में…

    Leave a Reply