पृथ्वी दिवस व अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस पर चाइल्ड सैक्रेड स्कूल में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
लालकुआं।बिंदुखत्ता चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में ‘अर्थ डे’ व ‘अंतरराष्ट्रीय मातृ पृथ्वी दिवस’ के अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान और संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पृथ्वी को सुंदर बनाने व उसकी सुरक्षा के लिए एकजुट होकर शपथ ली।

यहां पश्चिमी राजीव नगर घोड़ानाला स्थित चाइल्ड सैक्रेड स्कूल परिसर व आस-पास के क्षेत्रों में विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण किया गया तथा सफाई अभियान चलाया गया। बच्चों ने हाथों में तख्तियां लेकर रैली निकाली और जन-जागरूकता के लिए नारे लगाए। कार्यक्रम के दौरान लेखन प्रतियोगिता और संकल्प गोष्ठी भी आयोजित की गई, जिसमें छात्रों ने “मां धरा” को सुरक्षित रखने के लिए प्लास्टिक का प्रयोग न करने, दूसरों को भी जागरूक करने, कपड़े के थैले के उपयोग को बढ़ावा देने तथा हर वर्ष कम से कम एक पौधा लगाने और उसकी देखभाल करने का संकल्प लिया।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. प्रीति सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम का सफल संचालन स्कूल के इको क्लब के निर्देशन में किया गया। इको क्लब के समन्वयक शेर सिंह कोरंगा ने बताया कि उनकी टीम पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार सक्रिय है।

इस अवसर पर इको क्लब के सदस्य महिमा पांडे, दीक्षा भट्ट, अभिषेक कपकोटी, कृष्णा कार्की, प्रियांशु राठौर, गीता अधिकारी, सगुन आर्या, आंचल कुशवाहा, सिया बोरा व राहुल दसौनी सहित सभी विद्यार्थियों ने बेहतरीन टीमवर्क के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया।
(चित्र परिचय: चाइल्ड सैक्रेड परिसर में विद्यार्थी व शिक्षक वृक्षारोपण करते)