लालकुआं क्षेत्र में संभावित आपदाओं से निपटने हेतु एसडीएम राहुल शाह का व्यापक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Spread the love

लालकुआं क्षेत्र में संभावित आपदाओं से निपटने हेतु एसडीएम राहुल शाह का व्यापक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

लालकुआं (23 अप्रैल 2025): आगामी मानसून सत्र को ध्यान में रखते हुए उप-जिलाधिकारी (एसडीएम) हल्द्वानी राहुल शाह ने बुधवार को लालकुआं क्षेत्र का व्यापक निरीक्षण किया। निरीक्षण का उद्देश्य संभावित आपदाओं से निपटने की तैयारियों का आकलन करना और विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा।

निरीक्षण की शुरुआत खड्डी मोहल्ला, नगर पंचायत लालकुआं, रेलवे कॉलोनी, बजरी कंपनी, वन निगम क्षेत्र, बंगाली कॉलोनी और घोड़ा नाला क्षेत्रों से हुई, जहाँ जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा की गई। एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी नालों की तत्काल सफाई कराई जाए, जिससे भारी बारिश के समय जलभराव की समस्या से बचा जा सके। बंगाली कॉलोनी और घोड़ा नाला के लिए सिंचाई विभाग को समग्र जल निकासी योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए गए।

रेलवे कॉलोनी में एसडीएम ने रेलवे अधिकारियों से ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही नालों पर वायर मेश लगाने को कहा। इस दौरान उन्होंने रेलवे कॉलोनी स्थित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया और शिक्षा विभाग को विद्यालय की चारदीवारी निर्माण व मरम्मत हेतु एस्टीमेट तैयार करने को निर्देशित किया।

इसके अतिरिक्त इंद्रा नगर, खुरिया खत्ता, चौड़ा घाट, संजय नगर और बिंदुखत्ता क्षेत्रों का दौरा कर पूर्व में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि इंद्रा नगर में 532 मीटर लंबी बाढ़ सुरक्षा दीवार के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) राज्य आपदा न्यूनीकरण कोष (SDMF) के अंतर्गत भेजी जा चुकी है।

वन विभाग और राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भूमि क्षरण रोकने हेतु नदी चैनलाइजेशन का प्रस्ताव तैयार करें। गौला रेंज के रेंज अधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र के 3-4 संवेदनशील स्थानों पर नदी चैनलाइजेशन प्रस्तावित है, जिनके कार्य शीघ्र प्रारंभ किए जाएंगे।

बंगाली कॉलोनी और घोड़ा नाला में विद्युत पोलों की स्थिति की समीक्षा करते हुए एसडीएम ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि मानसून से पूर्व इनकी मरम्मत और स्थिरीकरण कार्य पूर्ण किया जाए।

इस निरीक्षण में तहसीलदार कुलदीप पांडेय, अधिशासी अधिकारी राहुल सिंह, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग अमित बंसल, रेंज अधिकारी चंदन सिंह अधिकारी, स्थानीय लेखपाल, राजस्व अधिकारी, भाजपा बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष नवीन पपोला तथा अन्य विभागीय प्रतिनिधि और स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने विद्युत तारों के लटकने, पोलों के झुकने जैसी समस्याओं से भी एसडीएम को अवगत कराया। इस पर एसडीएम ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा।

एसडीएम राहुल शाह ने सभी विभागों को मानसून सत्र से पूर्व तैयारी पूर्ण करने और आपसी समन्वय बनाते हुए आपदा से निपटने की तत्परता बनाए रखने के निर्देश दिए।

  • Related Posts

    दुग्ध उत्पादन एवं विपणन पर संगोष्ठी आयोजित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमवती नन्दन बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित

    Spread the love

    Spread the loveदुग्ध उत्पादन एवं विपणन पर संगोष्ठी आयोजित, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हेमवती नन्दन बहुगुणा को श्रद्धांजलि अर्पित हल्द्वानी/कालाढूंगी/चकलुवा।नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व मुख्यमंत्री…

    पाकिस्तानी शॉर्ट टर्म वीजा धारकों को भेजा जा रहा वापस, लॉन्ग टर्म वीजा धारकों को राहत।

    Spread the love

    Spread the loveपाकिस्तानी शॉर्ट टर्म वीजा धारकों को भेजा जा रहा वापस, लॉन्ग टर्म वीजा धारकों को राहत— उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की प्रेस विज्ञप्ति के आधार पर रिपोर्ट देहरादून, 26…

    Leave a Reply