तराई पूर्वी वन प्रभाग का शिकंजा: शांतिपुरी में अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त, 21 सागौन के पेड़ कटे पाए गए

Spread the love

तराई पूर्वी वन प्रभाग का शिकंजा: शांतिपुरी में अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त, 21 सागौन के पेड़ कटे पाए गए

लालकुआं।
तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा गुरुवार को अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई। वन सुरक्षा दल ने शांतिपुरी नंबर-3 क्षेत्र से अवैध रूप से की जा रही लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए बेशकीमती मिश्रित कोकाट लकड़ी से भरी एक पिकअप को जब्त किया है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा दस्ते ने शांतिपुरी नंबर 3 से आ रही पिकअप (UK18 CA 1774) को रोकने का प्रयास किया। वन विभाग की टीम को देख वाहन चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें मिश्रित कोकाट लकड़ी के लट्ठे लदे मिले। वाहन से संबंधित किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज उपलब्ध न होने पर उसे डॉली रेंज परिसर में सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया।

इसी के साथ वन सुरक्षा दल की गश्ती टीम ने एक और बड़े अनियमितता का खुलासा किया। शांतिपुरी नंबर-3 स्थित नाँप भूमि में स्वीकृत 8 सागौन वृक्षों के स्थान पर 21 वृक्षों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। इससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि इस कृत्य में विभागीय मिलीभगत की भी आशंका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और अग्रिम कार्रवाई प्रक्रिया में है।

वन अधिकारियों का कहना है कि लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र में तेजी से फल-फूल रहे इस अवैध कारोबार पर अब विभाग सख्त रुख अपनाने के मूड में है।

इस कार्रवाई में वन सुरक्षा प्रभारी नवीन रैकवाल, वन दरोगा निर्मल रावत, दिनेश पंत और वाहन चालक श्याम सिंह राणा शामिल रहे। दोनों मामलों में दोषियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

Related Posts

केदारनाथ में सोना या पीतल? गर्भगृह पर उठा सवाल, RTI से बड़ा खुलासा

Spread the love

Spread the love 🔶 केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत का मामला विवादों में, आरटीआई से सनसनीखेज खुलासे केदारनाथ मंदिर के पवित्र गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने…

वृक्षारोपण के लिए डॉ. आशुतोष पन्त की पहल: गौलापार क्षेत्र में निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण

Spread the love

Spread the love 🌳 वृक्षारोपण के लिए डॉ. आशुतोष पन्त की प्रेरणादायी पहल: गौलापार क्षेत्र में निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण 🌳 हल्द्वानी, 20 जुलाई।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक…

Leave a Reply