तराई पूर्वी वन प्रभाग का शिकंजा: शांतिपुरी में अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त, 21 सागौन के पेड़ कटे पाए गए

Spread the love

तराई पूर्वी वन प्रभाग का शिकंजा: शांतिपुरी में अवैध लकड़ी से भरी पिकअप जब्त, 21 सागौन के पेड़ कटे पाए गए

लालकुआं।
तराई पूर्वी वन प्रभाग द्वारा गुरुवार को अवैध लकड़ी तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई। वन सुरक्षा दल ने शांतिपुरी नंबर-3 क्षेत्र से अवैध रूप से की जा रही लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश करते हुए बेशकीमती मिश्रित कोकाट लकड़ी से भरी एक पिकअप को जब्त किया है। वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है।

सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा दस्ते ने शांतिपुरी नंबर 3 से आ रही पिकअप (UK18 CA 1774) को रोकने का प्रयास किया। वन विभाग की टीम को देख वाहन चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें मिश्रित कोकाट लकड़ी के लट्ठे लदे मिले। वाहन से संबंधित किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज उपलब्ध न होने पर उसे डॉली रेंज परिसर में सुरक्षित रूप से खड़ा कर दिया गया।

इसी के साथ वन सुरक्षा दल की गश्ती टीम ने एक और बड़े अनियमितता का खुलासा किया। शांतिपुरी नंबर-3 स्थित नाँप भूमि में स्वीकृत 8 सागौन वृक्षों के स्थान पर 21 वृक्षों के अवैध कटान का मामला सामने आया है। इससे स्पष्ट संकेत मिलते हैं कि इस कृत्य में विभागीय मिलीभगत की भी आशंका है। मामले की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है और अग्रिम कार्रवाई प्रक्रिया में है।

वन अधिकारियों का कहना है कि लकड़ी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र में तेजी से फल-फूल रहे इस अवैध कारोबार पर अब विभाग सख्त रुख अपनाने के मूड में है।

इस कार्रवाई में वन सुरक्षा प्रभारी नवीन रैकवाल, वन दरोगा निर्मल रावत, दिनेश पंत और वाहन चालक श्याम सिंह राणा शामिल रहे। दोनों मामलों में दोषियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत कठोर कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट: मुकेश कुमार

Related Posts

दूध की हर बूँद का सम्मान — आँचल दुग्ध संघ ने 21 समितियों को 18.53 लाख का बोनस बाँटा

Spread the love

Spread the loveआँचल दुग्ध संघ ने 21 दुग्ध समितियों को 18.53 लाख रुपये बोनस व 1.72 लाख रुपये की आर्थिक सहायता वितरित लालकुआँ (नैनीताल)।नैनीताल आँचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड…

हल्दूचौड़ सीएचसी में संसाधनों की भारी कमी, समाजसेवियों ने हाईकोर्ट में लगाई जनहित याचिका

Spread the love

Spread the love(नैनीताल)।हल्दूचौड़ क्षेत्र में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संसाधनों की भारी कमी को लेकर समाजसेवियों ने एक बार फिर आवाज उठाई है। अस्पताल के संचालन में…

Leave a Reply