स्थानीकृत प्रशिक्षण माड्यूल विकसित करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक ने दो दिवसीय ‘राइट्शॉप’ का आयोजन।

Spread the love

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल,

बरेली 9 जुलाई, 2023ः पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल के कार्गिक विभाग के तत्वावधान गें इज्जतनगर मंडल में स्थानीकृत प्रशिक्षण माड्यूल विकसित करने हेतु मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव की अध्यक्षता में दो दिवसीय ’’राइट्शॉप’’ का आयोजन मैत्री सामुदायिक केन्द्र, इज्जतनगर के प्रेक्षागृह में 7 एवं 8 जुलाई, 2023 को किया गया। इस दो दिवसीय राइट्शॉप में प्रतिभाग करने आए रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने कहा कि भारतीय रेल के. काम-काज में संरक्षा एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और यह सुनिश्चित करती है कि विभिन्न स्तरों पर शामिल कर्मचारियों को समान प्रशिक्षण दिया जाये।

हालांकि संरक्षा पदों पर तैनात कर्मचारियों के लिए प्रशिक्षण की कोई कमी नहीं है। लेकिन अब तक अपनाया गया दृष्टिकोण ऊपर से नीचे तक का रहा है। रेलवे बोर्ड या क्षेत्रीय स्तर पर निर्णय लिया जाता है और पूरे भारतीय रेल में लागू किया जाता है। इज्जतनगर मंडल पर राइटशॉप रांचालित करने का उदेश्य स्टेशन मास्टर, सीनियर सेक्सन इन्जीनियर, जूनियर इन्जीनियर, तकनीशियन, पॉइंट्स मैन, गेटमैन आदि जैसे वास्तव में संरक्षा पदों पर तैनात रेल कर्मचारियों को शामिल करके एक स्थानीकृत प्रशिक्षण मॉड्यूल विकसित करना है। मंडल रेल प्रबंधक ने आशा व्यक्त की कि यह राइटरशॉप में सभी प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन होगा और अनुभवों के आदान-प्रदान से वे अपने कार्यस्थल पर रेल संरक्षा को प्रभावी तरह से सुनिश्चित कर सकेंगे।

राइटशॉप के प्रथम दिवस इंन्जीनियरिंग, परिचालन, याँत्रिक (सवारी एवं माल डिब्बा), परिचालन, लोको, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युता (टी.आर.डी.) तथा विद्युत (सामान्य) कुल सात विभागों की टीमें गठित की गईं। जिनमें 49 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। प्रत्येक टीम में एक जूनियर स्केल अधिकारी, दो पर्यवेक्षक स्तर, दो इंटरमीडिएट स्तर और दो गुप-डी स्तर के कर्मियों को नामांकित किया गया। प्रत्येक टीम ने अपना टीम लीडर का चयन कर दिये गये विषयों पर चर्चा और मंथन कर महत्वपूर्ण सुझावों की मास्टरशीट तैयार कर पंद्रह मिनट की प्रस्तुति दी।

दूसरे दिवस सभी टीमों ने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक (इस्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री राजीव अग्रवाल एवं संबंधित शाखा अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। सभी सात टीमों द्वारा प्रस्तुत किये गये सुझावों का विश्लेषण कर प्रत्येक विभाग के विशेषज्ञों से फीडबैक लेकर अन्तिम मसौदा तैयार किया गया। अन्तिम रिपोर्ट मुद्रित और प्रकाशित होने पर राइटशॉप के ही परिणाम के आधार पर संबंधित विभाग प्रशिक्षण के लिए सामाग्री एवं कार्यक्रम विकसित कर उन्हें कार्यान्वित करने के उपरांत रेल संरक्षा सुनिश्चित करेगें। इस अवसर पर रेल संरक्षा पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी प्रतिभागियों के लाभार्थ किया गया।

राइटशॉप का संचालन करते हुए वरिष्ट मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संरक्षा श्रेणी के कर्मचारियों के लिए इस प्रकार का सामूहिक राइटशॉप इज्जतनगर मंडल द्वारा संपूर्ण भारतीय रेलवे पर पहली बार आयोजित किया गया है। राइटशॉप के सफल आयोजन गें मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अभिनव कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

  • Related Posts

    लालकुआं तहसील में अव्यवस्था हावी, जनता आंदोलन की राह पर

    Spread the love

    Spread the love लालकुआं तहसील में अधिकारियों की भारी कमी, जनता बेहाल लालकुआं। जनसंख्या की दृष्टि से तेजी से विकसित हो रहे लालकुआं क्षेत्र में तहसील की स्थिति बद से…

    सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व

    Spread the love

    Spread the love सांसद अजय भट्ट ने किया स्वास्थ्य प्रतिनिधि नियुक्त, बिंदुखत्ता को मिला नया दायित्व नैनीताल।रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री तथा नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने स्वास्थ्य…

    Leave a Reply